रंगदारी या दुश्मनी! राजस्थान में बिजनेसमैन रमेश रूलानिया की हत्या, रोहित गोदारा गैंग के बदमाश ने जिम में घुसकर मारी गोली
Rajasthan News: राजस्थान में बिजनेसमैन रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रमेश रूलानिया की हत्या के पीछे रोहित गोदारा गैंग का हाथ बताया जा रहा है. गैंग के सदस्य वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली है. वारदात जिम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के कुचामन सिटी से दिन-दहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर मंगलवार 7 अक्तूबर की सुबह 40 साल के बिजनेसमैन रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर को जिम में घुसते हुए और नजदीक से गोली चलाते हुए देखा गया. बता दें कि रूलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे. उनकी हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जिम में घुसकर मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. रमेश रूलानिया की हत्या के पीछे रोहित गोदारा गैंग का हाथ बताया जा रहा है. गैंग के सदस्य वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली है.
चारण ने कहा कि रूलानिया ने एक साल पहले गैंग से रंगदारी की धमकी मिलने पर अपशब्द कहे थे, जिसके कारण यह हमला किया गया. चारण ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी धमकियों को नजरअंदाज करते हैं, उनकी बारी भी आएगी.
CCTV फुटेज में दिखे अपराधी
मंगलवार की सुबह रूलानिया रोज की तरह कुचामन सिटी से स्टेशन रोड इलाके में स्थित जिम में गए. करीब 7.30 बजे वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक हेलमेट पहनकर अंदर आया और पास जाकर रूलानिया के सिर पर गोली मार दी. इसके बाद वह तुरंत खून से पथपथ होकर जमीन पर गिर गए.
वहीं आरोपी बाहर निकला और फरार हो गया. जिम में हड़कंप मच गया और सभी बाहर जाकर आरोपी को ढूंढने लगे, लेकिन वह भाग चुका था. वारदात जिम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
मेंबरशिप लेने के बहाने ली एंट्री
पुलिस को शक है कि बदमाश ने जिम की मेंबरशिप लेने के बहाने वहां पर आया होगा. फुटेज में संदिग्ध साफ नजर आ रहा है. अब पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जांच में यह भी पता चला कि रूलानिया को कुछ दिन पहले ही रोहित गोदारा गैंग की ओर से फिरौती की धमकी मिली थी. गैंग ने कई व्यापारियों से फिरौती मांगी थी. अब जांच हो रही है कि हत्या के पीछे फिरौती की धमकी तो नहीं. घटना के बाद व्यापारी वर्ग में गुस्सा और डर का माहौल है.
जानें रोहित गोदारा गैंग के बारे में
रोहित गोदारा गैंग राजस्थान और पश्चिमी भारत में सक्रिय एक कुख्यात आपराधिक गिरोह है, जो रंगदारी वसूली, हत्या, हथियार तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल है. इस गैंग का प्रमुख रावत राम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा है, जो वर्तमान में पुर्तगाल में छिपा हुआ है.
गैंग का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जोड़ा जाता है और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गोदारा और गोल्डी बराड़ जैसे अपराधी बिश्नोई के अधीन काम करते हैं. रोहित गोदारा गैंग ने कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं की जिम्मेदारी ली है, जिनमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (करनी सेना प्रमुख) और राहुल दहेत (गैंगस्टर) की हत्याएं शामिल हैं.