Begin typing your search...

राजस्थान में पति ने रची खौफनाक साजिश, पत्नी के प्रेम-प्रसंग से आ गया था तंग; उठाया खौफनाक कदम

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि रंजीता और निरंजन का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था. इस रिश्ते की वजह से भूरा मीणा हमेशा गुस्से में रहता था. सामाजिक बदनामी और अपमान से बचने के लिए वह अपनी पत्नी को लेकर करौली कस्बे में आकर रहने लगा था.

राजस्थान में पति ने रची खौफनाक साजिश, पत्नी के प्रेम-प्रसंग से आ गया था तंग; उठाया खौफनाक कदम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Oct 2025 2:47 PM

राजस्थान के करौली कस्बे में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यह कहानी प्रेम, धोखे, और क्रूर बदले की है, जो एक पति की जलन और गुस्से से शुरू होकर दो जिंदगियों के खात्मे तक पहुंची. एक महिला, जिसका नाम रंजीता था, अपने पति भूरा मीणा से छुपकर अपने प्रेमी निरंजन मीणा के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में थी. दोनों के बीच घंटों फोन पर बातें होती थीं, और कई बार चोरी-छिपे मुलाकातें भी हो जाती थी. लेकिन जब इस सीक्रेट लव स्टोरी की भनक पति को लगी, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

जानकारी के अनुसार, भूरा मीणा ने अपनी पत्नी रंजीता और उसके प्रेमी निरंजन की निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसने इस जघन्य अपराध को छुपाने के लिए दोनों के शवों को जंगल में ले जाकर फेंक दिया. यह सनसनीखेज वारदात तब सामने आई, जब निरंजन के पिता भंवरलाल मीणा ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. भंवरलाल ने बताया कि 26 सितंबर को उनका बेटा निरंजन काम के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. उसी दौरान यह भी पता चला कि रंजीता भी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी.

पूछताछ में कबूल किया गुनाह

पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की छानबीन के बाद शक की सुई भूरा मीणा की ओर घूमने लगी. जब पुलिस ने भूरा से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी और उनके शवों को जंगल में एक सुनसान जगह पर छुपा दिया था. भूरा ने पुलिस को उस जगह का पता भी बता दिया, जहां उसने शवों को फेंका था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगल से दोनों शव बरामद कर लिए और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि रंजीता और निरंजन का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था. इस रिश्ते की वजह से भूरा मीणा हमेशा गुस्से में रहता था. सामाजिक बदनामी और अपमान से बचने के लिए वह अपनी पत्नी को लेकर करौली कस्बे में आकर रहने लगा था. लेकिन यहां भी रंजीता की अपने प्रेमी से फोन पर घंटों बातचीत और मुलाकातें बंद नहीं हुईं. भूरा ने कई बार अपनी पत्नी को यह गलत रिश्ता खत्म करने की चेतावनी दी, लेकिन रंजीता ने उसकी एक न सुनी और साफ मना कर दिया. आखिरकार, भूरा का गुस्सा इस कदर भड़क उठा कि उसने इस दोहरे धोखे का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रच डाली.

दो रिश्तेदार भी थे शामिल

करौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश सोनवाल ने बताया कि भूरा ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने में अपने दो रिश्तेदारों की भी मदद ली थी. पुलिस ने भूरा के साथ-साथ उसके दोनों रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन, और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस इस मामले की हर कड़ी को जोड़ रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके.

RAJASTHAN NEWScrime
अगला लेख