Begin typing your search...

पहले हाथ-पैर तोड़ा फिर गला दबाया... 4 मौसियों ने कर दी 17 दिन के मासूम की हत्या, 'टोटके' का शक | Video

जोधपुर के नेहरू नगर में 17 दिन के मासूम की हत्या ने पूरे राजस्थान को दहला दिया है. आरोप परिवार की ही चार महिलाओं—बच्चे की मौसियों—पर है. घटना के दौरान मां बाथरूम में थी, और बाहर आते ही उसका बच्चा बेसुध पड़ा मिला. पिता का दावा है कि नवजात के हाथ-पैर तोड़े गए और गला दबाया गया. पुलिस इस मामले को साधारण घरेलू विवाद नहीं मान रही, बल्कि ईर्ष्या, मानसिक तनाव, सामाजिक दबाव और अंधविश्वास जैसे कई एंगल से जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल एक संदिग्ध वीडियो ने ‘रिचुअल किलिंग’ की आशंका को और गहरा कर दिया है. चारों महिलाएँ हिरासत में हैं और पुलिस फॉरेंसिक व मनोवैज्ञानिक एक्सपर्ट्स की मदद से हर पहलू खंगाल रही है. यह पूरा मामला सवाल उठाता है—क्या ईर्ष्या, भय या किसी काले टोटके ने एक मासूम की जान ले ली?

पहले हाथ-पैर तोड़ा फिर गला दबाया... 4 मौसियों ने कर दी 17 दिन के मासूम की हत्या, टोटके का शक | Video
X
( Image Source:  X/dixitparihar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 18 Nov 2025 9:12 AM

जोधपुर में 17 दिन के एक मासूम की हत्या ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है. एक ऐसा अपराध, जिसमें शक की सुई परिवार की ही चार महिलाओं पर टिक गई, ऐसी महिलाएं , जो उसी बच्चे की मौसी थीं. आरोप है कि इन चारों ने मिलकर बच्चे को पहले यातना दी, फिर उसे खत्म कर दिया. पुलिस इस मामले को सिर्फ घरेलू विवाद नहीं, बल्कि एक संभावित अंधविश्वास, सामाजिक दबाव और मानसिक भय के मिश्रण के रूप में देख रही है.

इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ये हत्या ईर्ष्या से हुई? क्या इसमें किसी काले टोटके की भूमिका है? क्या शादी की इच्छा इतनी हावी हो सकती है कि कोई अपनी ही बहन के बच्चे को मार दे? जबकि परिवार सदमे में है, पुलिस हर एंगल घरेलू झगड़ा, मानसिक तनाव, और जादू-टोना की जांच कर रही है.

घर के भीतर ही हुई हत्या

17 दिन के नवजात की निर्मम हत्या की खबर शनिवार तड़के पुलिस को मिली. एयरपोर्ट थाना प्रभारी रामकृष्ण के अनुसार, सूचना इतनी भयावह थी कि टीम को मौके पर भेजते ही मामले को हाई प्रायोरिटी पर ले लिया गया. परिवार ने दावा किया कि हत्या घर के भीतर ही हुई.

मां बाथरूम गई, पीछे से बच्चा मौत के हवाले

पीड़ित सुमन डेढ़ महीने पहले अपने मायके आई थी. शुक्रवार देर रात वह बाथरूम में थी, तभी उसी की चार बहनों पर आरोप है कि उन्होंने नवजात प्रत्युक्ष को निशाना बनाया. परिवार का कहना है कि घटना मिनटों में हुई और जब सुमन बाहर आई, तब तक बच्चा बेसुध पड़ा था.

हाथ-पैर तोड़कर गला दबाया गया: पिता

पिता पूनाराम ने बताया कि रात 3:30 बजे पत्नी ने फोन करके रोते हुए कहा, “मेरी बहनों ने हमारे बच्चे को खत्म कर दिया.” पहले उन्हें लगा कि झगड़े में बच्चा गिर गया होगा, लेकिन सुबह जो दृश्य सामने आया उसने उन्हें तोड़ दिया. उनका दावा है कि बच्चे के हाथ-पैर मोड़े गए थे और गला दबाकर हत्या की गई थी.

ईर्ष्या, मानसिक तनाव या सामाजिक दबाव?

घर वालों ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपित बहनें अविवाहित हैं और सुमन की दूसरी बार मां बनने को लेकर उनके मन में नाराजगी थी. इस बयान ने पुलिस को ईर्ष्या और पारिवारिक कड़वाहट वाले एंगल की ओर भी गंभीरता से देखने पर मजबूर किया है.

अंधविश्वास और टोटके की आशंका

जांच के दौरान पुलिस को एक और आशंका सताने लगी, क्या यह हत्या किसी टोटके या अंधविश्वास से जुड़ी थी? इसी संभावना के चलते पुलिस जादू-टोने, तांत्रिक रीति और रिवाजों वाले पहलू की भी जांच कर रही है. स्थानीय स्तर पर कुछ पुराने मामलों का हवाला भी सामने आया है, जिनमें बच्चों को ‘बलि’ जैसा समझा गया था.

वायरल वीडियो ने घटना को और संदिग्ध बना दिया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला गोद में बच्चा लेकर मंत्र जैसी ध्वनि में कुछ बोलती दिखती है और बाकी महिलाएं उसी लय में उसे दोहराती प्रतीत होती हैं. हालांकि यह वीडियो घटना से पहले का है या बाद का इसकी पुष्टि पुलिस कर रही है. लेकिन इससे ‘रिचुअल किलिंग’ की आशंका और गहरा गई है.

हिरासत में चारों आरोपी महिलाएं

पुलिस ने चारों मौसियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. FIR पिता की शिकायत पर दर्ज की गई. पूछताछ में विरोधाभासी बयान मिले हैं, लेकिन कोई भी महिला बच्चे को नुकसान पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं कर रही. जांच अधिकारी लगातार मनोवैज्ञानिक और फॉरेंसिक विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं.

परिवार सदमे में, पड़ोस में दहशत

सात बेटियों और एक बेटे वाले परिवार में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा अमानवीय कृत्य एक परिवार के भीतर हो सकता है. मोहल्ले में डर और विचलन का माहौल है, और लोग लगातार पूछ रहे हैं. एक मासूम को नुकसान पहुंचाने की वजह आखिर क्या थी?

crime
अगला लेख