Begin typing your search...

जोधपुर में अचानक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग हुए परेशान, जानिए क्या थी असली वजह| VIDEO

जोधपुर के निवासियों के लिए मंगलवार की शाम कुछ ही पलों में डर और बेचैनी लेकर आई. करीब 8 बजे अचानक शहर में एक जोरदार धमाके जैसी आवाज़ गूंज उठी, जिसे सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कुछ ने इसे भूकंप समझा, तो कुछ ने बड़े हादसे या विस्फोट की आशंका जताई.

जोधपुर में अचानक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग हुए परेशान, जानिए क्या थी असली वजह| VIDEO
X
( Image Source:  x-@nikitagehlot18 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Nov 2025 9:25 AM IST

मंगलवार की शाम ठीक 8 बजे जोधपुर की शांत फिजा में अचानक एक जोरदार धमाका गूंजा. आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि कई इलाकों में खिड़कियां और दरवाजे तक हिल उठे. लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. किसी को लगा शहर में कहीं बड़ा विस्फोट हुआ है, तो किसी ने सोचा शायद भूकंप आया है.

चारों ओर अफरा-तफरी और भय का माहौल था, क्योंकि हाल ही में दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि यह कोई धमाका नहीं बल्कि कुछ और था.

पुलिस कंट्रोल रूम पर लोगों ने लगाए फोन

धमाके की आवाज सुनने के कुछ ही मिनटों में मंडोर पुलिस थाने और पुलिस कंट्रोल रूम के फोन लगातार बजने लगे. लोग जानना चाहते थे कि आखिर यह धमाका कहां से हुआ. सोशल मीडिया पर भी अफवाहें फैलने लगीं. कोई इसे बारुदी धमाका बता रहा था तो कोई इसे प्राकृतिक आपदा. लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी, जो थोड़ी देर बाद सामने आई.

रक्षा और खुफिया एजेंसियों की तत्परता

धमाके की सूचना मिलते ही न सिर्फ पुलिस बल्कि सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो गईं. आसमान की ओर निगाहें उठीं और तकनीकी जांच शुरू हुई. जल्द ही एयर फोर्स की रिपोर्ट सामने आई, जिससे रहस्य सुलझ गया. उस समय तीन वायुसेना के विमान अपनी बेस पर लौट रहे थे. यह आवाज किसी विस्फोट या भूकंप की नहीं, बल्कि एक फाइटर जेट द्वारा साउंड बैरियर तोड़ने की थी.

असल में हुआ क्या था?

जैसे ही विमान ने आवाज़ की गति यानी लगभग 1,235 किलोमीटर प्रति घंटे पार की, हवा में तेज दबाव की लहरें बन गईं. जब जेट ने अचानक अपनी रफ्तार कम की, तो यह लहर ज़ोरदार ‘सॉनिक बूम’ में बदल गई. यह लहर जमीन तक पहुंचकर धमाके जैसी आवाज पैदा करती है. यह पूरी तरह सामान्य घटना है और तब होती है जब कोई विमान ध्वनि की गति से तेज उड़ता है. जैसे ही यह जानकारी पुलिस और प्रशासन की ओर से साझा की गई कि यह आवाज वायुसेना के जेट से आई थी और किसी तरह का खतरा नहीं है, लोगों ने राहत की सांस ली.


RAJASTHAN NEWS
अगला लेख