करवाचौथ पर ऑफिस से लेट आने पर ट्रेन के सामने कूदकर पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने भी लगाई फांसी
करवाचौथ के दिन पति को घर आने में हुई देर. पत्नी के बीच हुई बहस के बाद पति ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह घर से भाग गई और सामने से स्पीड में आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामले को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरु कर दी है.

जयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पर एक 35 साल की महिला ने करवा चौथ पर पति के घर देर आने की वजह से लड़ाई कर ली और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पत्नी के इस कदम से पति ने भी उसकी साड़ी में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक घटना जयपुर के हरमाड़ा इलाके की है और यह 20 अक्टूबर को हुई है. जहां पर पति घनश्याम बुनकर (38) के घर देर पहुंचने की वजह से बहस हुई और फिर पत्नी (मोनिका) ने आत्महत्या कर ली.
पति ने भी दुख में दी जान
पति-पत्नी के बीच हुई बहस के बाद उसने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह घर से भाग गई और सामने से स्पीड में आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि पत्नी की मौत से बुनकर घर आया और उसने भी फांसी लगा कर अपनी आत्महत्या कर ली.
बड़े भाई को फांसी लगाने से पहले किया था मैसेज
इस बड़े कदम को उठाने से पहले बुनकर ने अपने बड़े भाई को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था,' भाई, मैं हार गया, सॉरी. गणपत जी और घनश्याम कंडेल से बात करो, वे तुम्हारी मदद करेंगे. अब तुम्हें मेरी आईडी पर काम करना है... मेरी पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी'.
घटना के बारे में जयपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाला घनश्याम करवा चौथ पर देर से घर पहुंचा था, जिसके बाद उसके और उसकी पत्नी के बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.' पुलिस ने मामले को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरु कर दी है.
नागौर जिले का मामला
इस महीने के शुरु में राजस्थान के नागौर जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने अपने बेटों और बहुओं पर को लेकर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने अपने घर की दीवार पर सुसाइड नोट चिपकाया था, जिसमें उन्होंने अपने बेटों, बहुओं और अन्य रिश्तेदारों पर संपत्ति के मामलों को लेकर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
हजारीराम बिश्नोई (70) और उनकी 68 वर्षीय पत्नी चावली देवी के रूप में पहचाने गए दंपति के शव नागौर की करणी कॉलोनी में उनके घर के अंदर एक पानी की टंकी से बरामद किए गए.