जंगल में रोशनी की खबर पर दौड़ी पुलिस, आधी रात तक खाक छानने के बाद मिला क्या?
जयपुर पुलिस 15 दिन पहले नाहरगढ़ के जंगलों में लापता हुए दो युवकों की खबर नहीं मिलने से हलकान थी. इसी बीच जंगल में रोशनी निकलने की खबर से लगा कि शायद वही युवक मदद मांग रहे हैं. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और रोशनी के श्रोता को देखा तो माथा पकड़ लिया.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार की रात पुलिस ने बहुत कसरत की. दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि नाहरगढ़ पहाड़ी के पास जंगल में कुछ अजीब हो रहा है. जंगल से रहस्यमय रोशनी निकल रही है. इस सूचना पर पुलिस ने जंगल में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया. आधी रात तक मस्सकत के बाद पुलिस जब रोशनी के श्रोत तक पहुंची तो हैरान रह गई. दरअसल यह रोशनी थी ही नहीं. बल्कि जंगल के अंदर पेड़ों में एक चमकीला पतंग फंसा था. यह हवा के साथ हिल रहा था और चांद की रोशनी इस पतंग से रिफलेक्ट होती तो लगता कि कोई टार्च जला रहा है.
दरअसल जयपुर पुलिस 15 दिन पहले नाहरगढ किला घूमने निकले दो युवकों के जंगल में फंसने की खबर से परेशान थी. ऐसे में जब पुलिस को जंगल के अंदर रोशनी की सूचना मिली तो लगा कि शायद वही लापता युवक मदद मांगने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक बार फिर निराशा ही हाथ लगा. पुलिस के मुताबिक यह प्रयास निरर्थक रहा है. अभी तक लापता हुए दोनों युवकों की खबर नहीं मिली है. ऐसे में लगातार जंगल और आसपास के इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ग्रामीणों से मिली थी सूचना
रोशनी की सूचना पर नाहरगढ़ के जंगलों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में रात के 10 बजे किसी ग्रामीण ने फोन किया था. इसमें उसने बताया था कि नाहर गढ़ के जंगल में अजीब तरह की रोशनी निकल रही है. उस व्यक्ति ने बताया था कि यह रोशनी रहस्यमय है और इस तरह की रोशनी पहले कभी नहीं देखी गई. इस सूचना पर पुलिस को लगा कि शायद जो युवक लापता हुए हैं, वही जंगल में टार्च चलाकर मदद मांग रहे हैं. ऐसे में तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई. वहां पता चला कि जिस रहस्यमय रोशनी की बात हो रही है, वह जमीन पर से नहीं, बल्कि पेड़ों के उपर से आ रही है. इसके बाद पेड़ पर चढ़ने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर पेड़ पर चढाया गया. वह आदमी ऊपर से एक पतंग लेकर उतरा तो पुलिस ने माथा पकड़ लिया.





