CNG टैंकर और ट्रक की टक्कर से जयपुर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलते हुए राख, 14 की हुई मौत
Jaipur Accident: भांकरोटा क्षेत्र में एक CNG टैंकर में आग लग गई है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. यह हादसा एक बड़ा दिल दहला देने वाला मामला बन गया है, जिसमें एक पूरी तरह से तबाह हुई सड़क और जलते हुए वाहनों के दृश्य ने हर किसी को झकझोर दिया है.

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में 20 दिसंबर 2024 को एक भीषण गैस टैंकर हादसा हुआ, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि कई घायल लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे में लगभग 35 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए हैं, जिससे पूरा इलाका दहल गया. यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकतर लोग सो रहे थे, और उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं था. जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह के समय गैस टैंकर और ट्रक के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई, जिसके बाद आग लग गई और भारी तबाही मच गई.
अस्पतालों में भर्ती घायल लोग गंभीर रूप से जल गए हैं. इसमें से 13 लोगों की मौत एसएमएस अस्पताल में हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई. यह हादसा एक बड़ा दिल दहला देने वाला मामला बन गया है, जिसमें एक पूरी तरह से तबाह हुई सड़क और जलते हुए वाहनों के दृश्य ने हर किसी को झकझोर दिया है. यह हादसा कल सुबह 5:30 बजे पेट्रोल पंप के बाहर हुआ है.
आग लगने का कारण
यह भयानक आग एक गैस टैंकर और एक अन्य ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद लगी. दोनों ट्रकों के टकराने के बाद गैस टैंकर में एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिनकी चपेट में आस-पास खड़ी अन्य गाड़ियां भी आ गईं. इन धमाकों के बाद आसपास का क्षेत्र जलते हुए वाहनों से भर गया. इस बीच, बस में सवार यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन काफी लोग आग की चपेट में आ गए.
आग के कारण कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और दमकल विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उन लोगों को बाहर निकाला जो गाड़ियों में फंसे हुए थे.
घायलों की स्थिति और अस्पतालों की तैयारी
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कुछ की हालत बहुत नाजुक है, और कुछ के रेस्पिरेटरी सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है. गर्मी और धुएं से प्रभावित होने के कारण उनकी सांस लेने की नली तक डैमेज हो गई है. अस्पताल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, और डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखभाल कर रही है.
इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Information Technology) भी इस आपातकालीन स्थिति में मदद कर रहा है ताकि घायलों और मृतकों की पहचान की जा सके. इस कार्य में सरकारी एजेंसियां भी सहायता प्रदान कर रही हैं, ताकि दुर्घटना के पीड़ितों का सही तरीके से इलाज किया जा सके और उनकी पहचान की जा सके. इसके साथ ही, अस्पताल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग अपनी जानकारी दे सकें और इलाज में मदद कर सकें.
हादसे में घायल युवक गोविंद सिंह की कहानी
इस हादसे में एक ऐसा युवक भी था, जिसकी कहानी दिल को झकझोर देती है. गोविंद सिंह, जो केकड़ी जिले के सावर तहसील के सदारा गांव का निवासी था, अपनी शादी की तैयारी के सिलसिले में जयपुर आया था. उसकी शादी 1 जनवरी को होने वाली थी. गोविंद सिंह के लिए यह हादसा दुखदायी था क्योंकि जब दुर्घटना हुई, तब वह भीषण आग की चपेट में आ गया. उसने अपने दोस्त को फोन किया, लेकिन वह इस हादसे से बच नहीं सका. गोविंद का सपना अधूरा रह गया और उसकी जिंदगी भी इस दुर्घटना ने छीन ली. उसकी मौत ने पूरे परिवार और समाज को शोक में डुबो दिया है. गोविंद सिंह जैसे कई अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.