Begin typing your search...

एग्जिट गेट जाम होने से नहीं निकल पाए लोग... जयपुर अग्निकांड में 14 की मौत, हादसे में क्या-क्या हुआ?

Jaipur Accident: आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थीं. घटना शुक्रवार सुबह जयपुर के अजमेर रोड के पास हुई. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की.

एग्जिट गेट जाम होने से नहीं निकल पाए लोग... जयपुर अग्निकांड में 14 की मौत, हादसे में क्या-क्या हुआ?
X
Jaipur Accident
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 21 Dec 2024 11:33 AM IST

Jaipur Accident: राजस्थान में एक ट्रक, गैस टैंकर और कई अन्य वाहनों के बीच हुई टक्कर ने तबाही मचा दी. हादसे में आग से जलने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 28 की हालत गंभीर है. बुलडोजर को मलबे को हटाया गया, तब जाकर रोड गाड़ियां फिर से आने लगी. सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने हादसे को लेकर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

हादसे के बाद कई VIDEO अब सामने आ रहे हैं, जिसमें जले गाड़ी के मलबे और कई दमकल गाड़ियां देखी जा सकती हैं. घटना का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा लगभग 300 मीटर पूरी तरह से खराब हो चुका है. साथ ही आस-पास के इलाके भी प्रभावित हुए. बस में 34 यात्री सवार थे, ड्राइवर-कंडक्टर सहित 14 यात्रियों का पता नहीं है. 20 का इलाज अस्पताल में जारी है.

कैसे हुई जोरदार टक्कर

घटना ऐसे हुई कि शुक्रवार सुबह जयपुर के अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े सीएनजी टैंकर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उससे और कई अन्य वाहनों जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सीएनजी टैंकर में रिसाव हो गया और विस्फोट हो गया. आग इतनी तेज थी कि आसपास खड़ी ट्रक और वाहनों तक फैल गई और उसे भी अपने लेपेटे में ले लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस बस में आग लगी, उसमें सवार यात्री एग्जिट गेट जाम होने के कारण फंस गए. सड़क के किनारे खड़े या खड़ी गाड़ियों में इंतज़ार कर रहे लोग भी झुलस गए और सड़क के पास एक छोटी सी इमारत भी आग की चपेट में आ गई. आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी.

ट्रक चालक सुमेर सिंह ने बताया, 'मैं सुबह करीब पांच बजे बगरू से अपना ट्रक लेकर कुछ सामान लोड करने के लिए विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था. बहुत ठंड थी और मैं सामान्य गति से जा रहा था. करीब 200 मीटर आगे एक जगह मैंने आसमान में धुएं का गुबार देखा. मैंने ट्रक को बाईं ओर मोड़ा, बाहर कूदा और भाग गया'

16 महीने पहले बस का परमिट हो चुका था खत्म

जिस बस ने जोरदार टक्कर मारी है, इसे लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बस का परमिट 16 महीने पहले यानी 25 अगस्त 2023 को हीं खत्म हो गया था. इसके बाद भी वह रोड पर सरपट दौड़ रही थी. अब इसे लेकर आरटीओ भी जांच के घेरे में हैं.

पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, 'राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.'

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख