IAS टीना डाबी के सामने घूँघट में महिला सरपंच ने फर्राटेदार अंग्रेजी से किया खुश, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले का बताया जा रहा है. इस वीडियो की बात करे तो महिला सरपंच ने अग्रेजी में IAS टीना डाबी को अंग्रेजी में भाषण दे रही है जिसके बाद वहां मौजूद चौंक गए हैं.

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है इसके साथ ही वीडियो में अजीबो - गरीबों घटना देखने को मिलती है. इस बीच एक वीडियो राजस्थान के बाडमेर जिला से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की अंग्रेजी सुनकर कई लोग सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लिए तारीफों के पुल बांध दिए है तो वहीं कुछ लोग हैरान हो गए हैं तो आइए जानते हैं इस वीडियो सुनते है महिला सरंपच की फर्राटेदार अंग्रेजी.
इस वीडियो में महिला सरपंच ने एक कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया है इसके बाद वह कहती है कि IAS टीना डाबी का इस कार्यक्रम में बहुत स्वागत है और भी बहुत कुछ...उनका भाषण सुनने के बाद आस- पास लोग चौंक जाते हैं इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है टीना डाबी घूंघट में महिला सरपंच का भाषण सुनकर किस प्रकार स्माइल दे रही है.
वीडियो में सुने अंग्रेजी महिला सरपंच का भाषण
इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'बाड़मेर में IAS टीना डाबी के सामने जब राजपूती पोशाक और घूँघट में महिला सरपंच सोनू कँवर ने जब अपना उद्बोधन अंग्रेज़ी से शुरू किया तो उपस्थित सब लोग चौंक गए और टीना डाबी के चेहरे की मुस्कान बयां कार रही है कि वो बाड़मेर में उन बेटियों के बीच है जो घूँघट में भले ही लेकिन हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी.
यूजर्स ने महिला सरपंच की जमकर की तारीफ
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बात करे तो एक यूजर ने लिखा कि 'अच्छी बात है इंग्लिश में भाषण दिया, 90 सामने बैठे बुर्जुग और महिलाओं को यह भाषण समझ में नहीं आया, सिर्फ एक आईएएस महिला को भाषण समझ में आने से क्या फायदा तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, घूंघट संस्कार है बोझ नहीं. इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हिजाब से जोड़ने की कोशिश की.