गांजा लेकर घूम रहे थे IIT बाबा! मिल गई जमानत, सुसाइड की खबर पर ये क्या बोले अभय सिंह; VIDEO
महाकुंभ मेले के दौरान चर्चा में रहे अभय सिंह बाबा, जो 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं, को राजस्थान के जयपुर में गांजा रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाकुंभ मेले के दौरान चर्चा में रहे अभय सिंह बाबा, जो 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं, को राजस्थान के जयपुर में गांजा रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने इसे 'प्रसाद' बताया और पुष्टि की कि उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
अपनी गिरफ्तारी की खबरों के बीच, महाकुंभ फेम अभय सिंह उर्फ 'आईआईटी बाबा' को जयपुर में अनुयायियों के साथ अपना जन्मदिन मनाते देखा गया. अभय सिंह उर्फ 'आईआईटी बाबा' ने आगे कहा कि, तीन-चार फर्जी खबरें हैं. एक आत्महत्या की है, दूसरी मेरी हिरासत की है. इसमें केवल यही सच है कि जमानत उसी समय मिल गई थी. चूंकि मामला (मादक पदार्थ रखने का) छोटा था.
सुसाइड की खबर को बाबा ने कहा फर्जी
IIT बाबा ने सुसाइड की खबर को लेकर कहा कि, मेरा मतलब ये नहीं था मैंने ये कहा था कि मैं इस संसार में केवल महादेव से ही प्यार करता हूं बाकी किसी से नहीं. आप उसे अलग तरीके से देख रहे हैं. अब जैसे कि आप सब लोग क्या सोचते हैं मेरे बारे में ये हनीं पता न मुझे इसलिए मैं जो सोचता हूं कि जो हैं अब महादेव ही हैं.
सूत्रों के अनुसार, जयपुर पुलिस ने आईआईटी बाबा को सोमवार को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि, अब उन्होंने आत्महत्या की खबर को फर्जी करार दिया है.
शिप्रापथ थाने के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा) एक होटल में ठहरे हुए हैं और आत्महत्या कर सकते हैं. जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि मैं गांजा पीता हूं, मेरे पास अभी भी गांजा है और हो सकता है कि बेहोशी की हालत में मैंने कुछ कहा हो. एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा रखना अपराध है.
आगे पुलिस ने बताया कि, इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मात्रा कम होने के कारण हमने उनसे पूछताछ की और फिर जमानत पर रिहा कर दिया. उनके अनुयायियों ने पुलिस को बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया है अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा.