फर्जी IRS अधिकारी ने 25 लड़कियों को फंसाकर किया वारे न्यारे, मोबाइल में अश्लील फोटो, पुलिस के भी उड़े होश
राजस्थान से 25 महिलाओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. एक फर्जी आईआरएस जो खुद को नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बताकर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और उनकी अश्लील तस्वीरें खींच लेता था.

राजस्थान में एक फर्जी आईआरएस सामने आया है. जो नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) का जोनल डायरेक्टर बनकर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और उनकी अश्लील तस्वीरें खींच लेता था. पीड़ित महिलाओं के शिकायत में पता चला है की आरोपी अश्लील तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करता था. जब एक लड़की को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जब जयपुर स्थित नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय को इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला, तो विधाधर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और पीड़ित लड़की के माध्यम से इस फर्जी जोनल डायरेक्टर को जयपुर के एक होटल में बुलाया और उसे पकड़ लिया. वहां से गिरफ्तारी के बाद भी वह खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता रहा और कहा कि उसका तबादला नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के जयपुर कार्यालय में जोनल डायरेक्टर के पद पर कर दिया गया है, जबकि धनश्याम सोनी यहां जोनल डायरेक्टर हैं.
खुद को अधिकारी बताकर करता था चैट
मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी खुद को एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बताकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था. आरोपी ज्यादातर सरकारी नौकरी वाली लड़कियों को टारगेट करता था. अपने फर्जी प्रोफाइल में आरोपी ने लिखा था,'यथा दृष्टी तथा सृष्टि.' आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसाया है. इनमें से एक लड़की को जब शक हुआ तो उसने जयपुर स्थित नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में जाकर पूछताछ की तो उसका राज खुल गया.
25 लड़कियों को फंसाया
वहां से नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के निर्देश पर जब युवती ने सबूत मांगा तो उसने मंत्रालय के फर्जी लेटरहेड पर नारकोटिक्स ब्यूरो के भारत सरकार के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना लेटर श्री भेज दिया. इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे बुलाया उसके मोबाइल फोन की जांच से पता चला है कि उसने 25 लड़कियों को फंसाया और बाद में ब्लैकमेल कर उनके साथ रेप किया. आरोपी के मोबाइल फोन से कई अश्लील चैट और फोटो मिले हैं. पुलिस उसके खातों की जानकारी जुटा रही है। विद्यार्थी शोराश ने कहा कि नेशनल ब्यूरो सब-इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद इसका पता लगाया गया.