राजस्थान का ये टीचर दो साल से कर रहा था अश्लील मैसेज, छात्राओं के वीडियो बनाकर...ऐसे खुला राज- स्कूल में मचा बवाल
राजस्थान के ये टीचर दो साल कर था अश्लील मैसेज, कई छात्राओं वीडियो बनाकर...ऐसे खुला राजराजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बेगूं उपखंड के माध्यमिक विद्यालय अनवाल हेड़ा में पदस्थ शिक्षक शंभूलाल धाकड़ पर कई छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और उनका वीडियो रिकॉर्ड करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

राजस्थान के ये टीचर दो साल कर था अश्लील मैसेज, कई छात्राओं वीडियो बनाकर...ऐसे खुला राजराजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बेगूं उपखंड के माध्यमिक विद्यालय अनवाल हेड़ा में पदस्थ शिक्षक शंभूलाल धाकड़ पर कई छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और उनका वीडियो रिकॉर्ड करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मामले के उजागर होते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और शुक्रवार को स्कूल में प्रदर्शन हुआ.
गुरुवार शाम को वायरल हुए वीडियो के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और जिला कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित बच्चों, उनके परिजनों और ग्रामीणों से बयान दर्ज किए हैं.
सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
चित्तौड़गढ़ ज़िले के बेगूं क्षेत्र के अनवल हेडा स्थित महात्मा गांधी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्रों के अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी (SDO) मानस्वी नरेश और तहसीलदार विष्णु यादव स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
वायरल वीडियो से खुला घिनौना राज
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक शंभूलाल लंबे समय से विद्यार्थियों के साथ अनुचित हरकतें कर रहा था, जिसकी पुष्टि गुरुवार को वायरल हुए वीडियो से हुई. ये वीडियो बीएलओ रूम और स्कूल की नई चारदीवारी के पास के बताए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर आलोक रंजन के सख्त निर्देश के बाद तुरकड़ी निवासी आरोपी शिक्षक शंभूलाल धाकड़ को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
महिलाओं समेत ग्रामीणों का हंगामा
शुक्रवार सुबह जैसे ही स्कूल खुला, बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण, including महिलाएं, विद्यालय पहुंच गए और दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों ने कहा कि यह शिक्षक बच्चों को धमकाकर उन्हें डराता था और वीडियो बनाता था. उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, और पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्राओं, परिजनों और ग्रामीणों से अलग-अलग बयान दर्ज किए. बयान के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा.
जिले में अश्लीलता के मामलों की बढ़ती संख्या
यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले में अश्लील वीडियो वायरल का तीसरा बड़ा मामला है। इससे पहले सालेरा स्कूल में एक शिक्षक-शिक्षिका और रावतभाटा में एक सरकारी चिकित्सक से जुड़ा वीडियो वायरल हो चुका है. सरपंच प्रतिनिधि नीलेश चतुर्वेदी ने कहा, "यह घटना गुरुवार शाम को सामने आई, जिसकी जानकारी हमने तत्काल जिला कलेक्टर को दी. ग्रामीण इस घिनौनी हरकत पर बेहद आक्रोशित हैं और आरोपी को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.