Begin typing your search...

थाने में तीन दिन बंद रही भैंसें, बच्चों की गवाही पर हुई रिहाई

राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन भैंसों को छुड़ाने के लिए उसके बच्चों को थाने पहुंचना पड़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

थाने में तीन दिन बंद रही भैंसें, बच्चों की गवाही पर हुई रिहाई
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 4 Dec 2024 6:46 PM

राजस्थान के जोधपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक भैंस की गिरफ्तारी हो गई और उसे छुड़ाने के लिए थाने में भैंस के बच्चें पहुंचे। जहां हर कोई इस मामले से हैरान है वहीं इस कार्यवाही ने कानून पर बड़ा सवाल किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंस को छुड़ाने के लिए भैंस के बच्चों की गवाही वाली घटना पूर्वी जोधपुर जिले में स्थित बनाड़ थाने में हुई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

तीन भैंसें पकड़ीं

दरअसल, 30 नवंबर की रात जोधपुर ईस्ट जिले में नाकाबंदी चल रही थी, इस दौरान पुलिस ने एक लोडिंग टैक्सी से तीन भैंसें पकड़ीं. पुलिस ने जब टैक्सी ड्राइवर से भैंसों के बारे में पूछा तो वह घबरा गया, हालांकि उसने पुलिस को बताया कि वह उनका मालिक है. जब पुलिस को मालिक की बातों पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने भैंस को जब्त कर लिया और दूसरे उन भैसों के लिए सबूत लाने को कहा.

बच्चों ने पहचाना अपनी मां को

इस दौरान पुलिस कर्मियों तीनों भैंसों बांधकर रखा और उनका वीडियो बनाया. उन्होंने किसी जानकार से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया जिससे भैंसों का असली मालिक मिल सके. वीडियो वायरल होते ही खुद टैक्सी ड्राइवर भैंसों के बच्चों के साथ अपनी भैंसों को छुड़ाने थाने पहुंचा. जैसे ही गाड़ी से भैंसों के बच्चें उतरे वे अपनी मां को देखते ही उनके पास पहुंच गए और दूध पीने लगे. इस सबूत के बाद पुलिसवालों ने तीनों भैंसों को उसके मालिक के हाथों सौंप दिया.

भैंस ने दिया बच्चा तो लगा दिया पुलिस को फोन

ऐसा ही एक मजेदार मामला यूपी के अमरोहा से सामने आया है. जहां एक पशु मालिक ने अपनी भैंस के बच्चे देने पर पुलिस बुला ली थी. दरअसल जसवीर नाम के पशु मालिक ने जब 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस दस मिनट के भीतर उसके घर पहुंच गई. जब उससे फ़ोन करने का कारण पूछा गया तो पशु मालिक ने कहा कि उसे कोई मदद नहीं चाहिए वह अपनी भैंस के बच्चे देने की खुशी में पीआरवी पर तैनात पोलिसकर्मियों को दूध पिलाना चाहता था. यह बात सुनते ही पुलिस हैरान रह गई और जसवीर को फटकार भी लगाई कि दोबारा ऐसी हरकत मत करना.

अगला लेख