महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फटा बम, तोप अभ्यास कर रहे दो सैनिकों की मौत और एक घायल
Bikaner: राजस्थान के बिकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक बड़े हादसे की खबर है, जिसमें तोप अभ्यास के दौरान बम फट गया और दो सैनिकों की मौत हो गई. हादसे में एक सैनिक गंभीर रुप से घायल भी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Bikaner: बिकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जहां बम फटने की खबर सामने आई है. हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सूरतगढ़ के मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में हुआ है.
चार्ली सेंटर पर के पास हुए हादसे के बाद मौके पर SP कवेंद्र सागर के निर्देश पर पुलिस बल पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते इलाके को सील कर दिया है. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 4 दिनों में ये दूसरी घटना है और लगातार हो रहे घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर सबकी चिंता बढ़ा दी है. पुलिस इसे लेकर जांच करने में जुटी है.
4 दिन पहले भी हुई थी एक जवान की मौत
199वीं मीडियम रेजिमेंट के हवलदार (गनर) चंद्र प्रकाश पटेल की 15 दिसंबर की रात राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (MFFR) में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 31 वर्षीय हवलदार पटेल गन बैटरी में डिटेचमेंट कमांडर के तौर पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
रात करीब 9:40 बजे जब पटेल एक टोइंग वाहन में बंदूक जोड़ रहे थे, तो वाहन गन पिट के रैंप पर फिसल गया और पीछे की ओर चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.