Begin typing your search...

'मेरी ही पत्नी है भाई', वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता की सफाई

उदयपुर बीजेपी के देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नत्थे खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर सफाई देते हुए नेताजी ने महिला को अपनी पत्नी बताया है.

मेरी ही पत्नी है भाई, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता की सफाई
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 Sept 2024 5:52 PM IST

BJP Leader Viral Video: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर बीजेपी के देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नत्थे खान का है. वीडियो में नेताजी महिला के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया है. इस मामले पर कांग्रेस भाजपा को हमला कर रही है. बवाल के इस नत्थे खान ने वायरल वीडियो पर सफाई दी. उन्होंने बताया कि,वीडियो में जो महिला है, वो मेरी चौथी पत्नी है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

नत्थे खान ने दी सफाई

वायरल वीडियो पर नत्थे सफाई देते हुए कहा कि जो महिला उनके साथ है, वह उनकी पत्नी है. जिस किसी ने भी मेरे मोबाइल से इसे ग्रुप में डाला है उसके खिलाफ पर कार्रवाई करुंगा. जानकारी के अनुसार, वीडियो सोमवार रात करीब दस बजे कुराबड़-बंबोरा इलाके के एक ग्रुप में शेयर किया गया है. फिर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी नेता को दी. जब तक वीडियो फोटो को डिलीट किया जाता उससे पहले ही वह वायरल हो गया.

मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश-नत्थे खान

नत्थे खान ने कहा कि कोई जानबूझ कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा हूं. समाजसेवी होने की वजह से बहुत से लोग घर में आते जाते हैं. किसी ने उनके मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो शर्मनाक हरकत है और इसकी जांच कराएंगे.

राजनीति में है दबदबा

नत्थे खान को दस साल में तीसरी बार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. उनका परिवार रानीति से जुड़ा हुआ है. उनकी बहू आसमां खान साल 2015 में कुराबड़ में बीजेपी की टिकट से पंचायत समिति की सदस्य बनीं. इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. पठान का वीडियो सामने आने के बाद उदयपुर बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद ही नत्थे खान को पद से हटा दिया गया है.

अगला लेख