राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा; बस- टेंपो की टक्कर से 8 बच्चों समेत 11 की मौत
राजस्थान के धौलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 11लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान के धौलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 11लोगों की मौत हो गई है. थौलपुर हाइवे NH- 11B पर सुनीपुर गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्लीपर कोच बस और टेंपो को टक्कर से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामला बाड़ी सदर थाना इलाके का है. टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी थे. सभी बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. घायलों में स्लीपर कोच का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा, बाड़ी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.