पंजाब में छुट्टी के बाद भी इन ऑफिसों में होता रहेगा काम, जानिए पूरी डिटेल्स
पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में दो दिनों की छुट्टी का एलान किया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर कुछ कामों का निपटारा जरूरी है. इनमें उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट देना जरूरी हो गया है. जिसके लिए BDPO ऑफिस को खुला रखने का आदेश दिया गया है, ताकि काम समय पर पूरा हो सके.

Punjab Holidays: पंजाब सरकार ने 2 और 3 अक्टूबर को गांधी जयंती और अग्रसेन जयंती की छुट्टियों की घोषणा की है, लेकिन इसके बाद भी ग्राम पंचायत चुनाव के कारण हर जिले में BDPO ऑफिस खुले रहेंगे. ये जानकारी डिप्टी कमिश्नर जिला चुनाव अफसर आशिका जैन ने दी है.
राज्य चुनाव आयोग पंजाब के आदेश पर ये फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया कि ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) और नो ड्यूज (NDC) प्रमाण पत्र जारी करना जरूरी है. इसलिए 2 और 3 अक्टूबर की के छुट्टियों दौरान जिले के BDPO ऑफिस खुले रखे जाएंगे, ताकि इन कामों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके.
डिप्टी कमिश्नर ने दी जानकारी
डिप्टी कमिश्नर जिला चुनाव अफसर आशिका ने छुट्टी के बाद भी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से अपील की कि वह इन ऑफिस जाकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) और नो ड्यूज (NDC) सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकते है.
अक्टूबर महीना आते के साथ राज्य में त्यौहारों का मौसम शुरू हो जाएगा. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर को नवरात्रि के साथ शुरू हो जाएगी, जो महाराजा अग्रसेन जयंती के साथ ही होगी. इसके बाद दशहरा मनाया जाएगा जो 12 अक्टूबर को साथ ही प्रकाश का त्योहार दिवाली भी इसी महीने में आती है, जो 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. महर्षि वाल्मीकि जयंती भी इसी महीने में आती है.