कौन है आप नेता अनोख मित्तल, जिन्होंने GF के साथ मिलकर कराई पत्नी की हत्या; ऐसे हुआ खुलासा
पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता अनोख मित्तल द्वारा अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका प्रतीक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि मित्तल ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पांच भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी.

पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता अनोख मित्तल द्वारा अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अनोख मित्तल और उसकी प्रेमिका प्रतीक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि मित्तल ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पांच भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी. उन्होंने डेहलों रोड पर मानवी की कार को रोककर उस पर तलवारों और धारदार हथियारों से हमला किया. हमले को लूट का रूप देने के लिए हमलावर मित्तल की कार और जोड़े के आभूषण भी लूटकर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, मित्तल ने 2.50 लाख रुपये में पांच भाड़े के हत्यारों को काम पर रखा था, जिनमें से 50,000 रुपये अग्रिम दिए गए थे. डेहलों रोड पर कार रोककर तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर मानवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और लूट का नाटक रचा गया.
पुलिस ने अनोख मित्तल, उसकी प्रेमिका प्रतीक्षा और चार हत्यारों - अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह, सोनू, और सागरदीप उर्फ तेजी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी अभी फरार है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां और एक तलवार भी बरामद हुई हैं. सभी आरोपियों पर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
कौन है अनोख मित्तल?
अनोख मित्तल लुधियाना, पंजाब के एक व्यवसायी और आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय नेता हैं. वह हाल ही में अपनी पत्नी लिप्सी उर्फ मानवी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चर्चा में आए हैं. पुलिस जांच के अनुसार, अनोख मित्तल ने अपनी प्रेमिका प्रतीक्षा के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों को 2.50 लाख रुपये में सुपारी दी थी.