Begin typing your search...

हत्या से पहले Viral भाभी कमल कौर का हुआ रेप? पुलिस ने क्या बताया

लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की बठिंडा में गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई गई है. मास्टरमाइंड अमृतपाल मेहरों फरार है और सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो डाल रहा है. दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि पंजाब के अन्य इन्फ्लुएंसर खौफ में हैं.

हत्या से पहले Viral भाभी कमल कौर का हुआ रेप? पुलिस ने क्या बताया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 Jun 2025 7:32 AM

पंजाब की सोशल मीडिया की दुनिया में खौफ फैलाने वाला मामला सामने आया है। लुधियाना की इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की बठिंडा में हुई हत्या अब एक संगठित साजिश और साइबर आतंक का रूप ले चुकी है. पोस्टमार्टम से पहले पुलिस को शक है कि इस कत्ल से पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया गया हो सकता है। जांच के लिए सैंपल खरड़ और फरीदकोट की लैब्स में भेजे गए हैं. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि ये तय हो सके कि मौत से पहले और कौन-कौन से अपराध किए गए.

मास्टरमाइंड कौन है?

इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है अमृतपाल सिंह मेहरों, जो खुद को ‘निहंग’ बताता है. अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव है. उसने एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर ना सिर्फ हत्या की जिम्मेदारी ली है, बल्कि अन्य इन्फ्लुएंसरों को खुलेआम धमकाया है. इंस्टाग्राम ने उसका अकाउंट बैन कर दिया, लेकिन उसकी वर्चुअल टेरर चालू है.

9 जून को कंचन की हत्या के बाद, अमृतपाल ने अमृतसर की एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को वीडियो में चेतावनी दी "पार्किंग सिर्फ बठिंडा में नहीं होती, और जरूरी नहीं कि हर बार लाश मिले. दीपिका ने जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है. अमृतपाल ने फोन कर कंचन को बठिंडा बुलाया. दो साथी जसप्रीत सिंह मेहरू (मोगा) और निमनरजीत सिंह (तरनतारन), कंचन को कार के बहाने गैराज ले गए. वहां उसका गला घोंटकर हत्या की और शव को कार में डालकर आदेश यूनिवर्सिटी की पार्किंग में छोड़ दिया.

क्यों हुआ मर्डर?

आरोपियों का दावा है कि कंचन 'कमल कौर' नाम से अश्लील कंटेंट डाल रही थी, जिसे वे "समाज को खराब करने वाला" मानते थे. उन्होंने कहा कि उसे पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे खत्म कर दिया गया. एसएसपी अमनीत कौंडल के मुताबिक 2 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. 7 स्पेशल टीमें अमृतपाल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. साइबर सेल, सीआईए और टेक्निकल टीमें अलर्ट पर हैं.

अगला लेख