सुखबीर बादल ने छोड़ा अकाली दल का अध्यक्ष पद, अब 14 दिसंबर को चुना जाएगा पार्टी का नया प्रमुख
अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है. कहा जा रहा है कि बादल ने अगले चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे दिया. साथ ही सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. अकाली दल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होंगे.

Sukhbir Singh Badal Resigns: सुखबीर सिंह बादल पंजाब की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शनिवार (16 नवंबर) को अकाली दल नेता ने पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है.
पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत एस चीमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चीमा ने ट्वीट किया, 'शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नये अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए आज पार्टी कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया.' कहा जा रहा है कि बादल ने अगले चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे दिया. साथ ही सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
पार्टी ने बुलाई बैठक
अकाली दल पार्टी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक अकाली दल कार्यसमिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में होगी. सूत्रों का कहना है कि अकाली दल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होंगे.
अब किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
बादल की जगह पार्टी के नेताओं ने अब दलजीत चीमा की देखरेख में नए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. सुखबीर सिंह बादल साल 2008 में पार्टी के अध्यक्ष बने थे. वह 16 साल दो महीने तक पार्टी के अध्यक्ष रहे. इससे पहले पार्टी के अध्यक्ष उनके पिता प्रकाश सिंह बादल थे. उन्होंने 12 साल तक पार्टी की जिम्मेदारी को संभाला था.
उपचुनाव से पहले दिया इस्तीफा
पंजाब में 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही सुखबीर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके पीछे सब हैरान है कि चुनाव के बीच उन्होंने यह फैसला क्यों लिया.
पहले निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी
सुखबीर सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह 10 जुलाई 2009 से 11 मार्च 2017 तक पंजाब के डिप्टी सीएम का पद संभाल चुके हैं. अटल बिहारी सरकार में सुखबीर सिंह मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने बहुत बार पंजाब से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. वह विधानसभा में पार्टी से सिर्फ दो बार विधायक बने. वह शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सदस्य भी हैं. बता दें कि उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल पार्टी की इकलौती लोकसभा सदस्या हैं.