Begin typing your search...

पंजाब में रोड एक्सीडेंट में आएगी कमी! मान सरकार ने शुरू किया नया अभियान

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर कम करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. उन्होंने यातायात उल्लंघनों के लिए प्रति Zero Tolerance की नीति अपनाने पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. मान सरकार ने सड़क सुरक्षा बल की स्थापना के लिए 55 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी. इस बल को 144 हाइवे पेट्रोल गाड़ियों से लैस किया गया है.

पंजाब में रोड एक्सीडेंट में आएगी कमी! मान सरकार ने शुरू किया नया अभियान
X
( Image Source:  @BhagwantMann, canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Nov 2024 2:36 PM IST

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है. अब प्रदेश में सड़क हादसे को रोकने के लिए अहम कदम उठाया गया है. मान सरकार ने अब नए अभियान की शुरुआत की है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर कम करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. उन्होंने यातायात उल्लंघनों के लिए प्रति Zero Tolerance की नीति अपनाने पर जोर दिया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.

रोड एक्सीडेंट में आएगी कमी

बीते दिन चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की 15वीं बैठक हुई. जिसमें लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय कार्यों की निगरानी के लिए जरूरी मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित करने का एलान किया है. उन्होंने बताया कि लक्ष्यों को पूरा करने में असफल विभागों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अगर मंथली मीटिंग के दौरान किसी डिपार्टमेंट की कार्यवाही रिपोर्ट में कोई कमी मिलती है और विभाग निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

मंत्री ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से ट्रामा सेंटरों में स्टाफ की कमी को दूर करने का भी फैसला लिया है. जिससे सड़क हादसों के पीड़ितों की बचाव दर बढ़ाने के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मान सरकार ने सड़क सुरक्षा बल की स्थापना के लिए 55 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी. इस बल को 144 हाइवे पेट्रोल गाड़ियों से लैस किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि एसएसएफ की शुरुआत के बाद से अब तक रोड एक्सीडेंट में मृत्यु दर 45.5 फीसदी की कमी आई है. टीम की सहायता के लिए अतिरिक्त 7 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई.

मंत्री ने बांटे 17 नए कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर

लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को अनुकंपा के आधार पर 17 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से समाज की सेवा के लिए समर्पण और मिशनरी उत्साह के साथ काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जन सेवा हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए सभी को पूरी ईमानदारी से काम करना चाहिए. एक कर्मचारी ने बताया कि उनके पिता दारा सिंह की मृत्यु के बाद उन्होंने साल 1992 में विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई किया था.

अगला लेख