केजरीवाल नहीं जाएंगे राज्यसभा! कौन हैं बिजनेसमैन राजिंदर गुप्ता जिसे आम आदमी पार्टी भेजेगी अपर हाउस?
Who Is Rajinder Gupta: आम आदमी पार्टी ने रविवार को बिजनेसमैन और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. राजिंदर गुप्ता पूर्व में पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.गुप्ता 6 अक्टूबर को नामांकन भरेगे. फिर 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान होगा.

Who Is Rajinder Gupta: पंजाब के आगामी उपचुनाव में पहले अरविंद केजरीवाल को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं हो रही थी. अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है. पंजाब की आम आदमी पार्टी ने रविवार 5 अक्टूबर को बिजनेसमैन और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. यानी केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. वह सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे.
AAP ने रविवार को इसकी घोषणा की है. यह सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिन्होंने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद मंत्री पद ग्रहण किया था. 24 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं. बता दें कि AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है.
कौन हैं राजिंदर गुप्ता?
राजिंदर गुप्ता उद्योगपति हैं और ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) के चेयरमैन एमेरिटस हैं. उनका जन्म 2 जनवरी 1959 को पंजाब के बठिंडा में हुआ था. उन्होंने नौवीं कक्षा में स्कूल छोड़ा था, जब वे लगभग 14 वर्ष के थे. गुप्ता ने शुरुआत में सीमेंट पाइप बनाना, मोमबत्ती बनाना जैसे काम किए. 1985 में उन्होंने Abhishek Industries की शुरुआत की, जो एक यूरिया कंपनी थी.
उन्होंने 1990 Trident Limited नाम से कंपनी को रजिस्टर कराया. बाद में यह ग्रुप टेक्सटाइल, पेपर, केमिकल्स और पॉवर आदि क्षेत्रों में बड़े स्तर पर काम करने लगा. कंपनी के उत्पादन केंद्र पंजाब और मध्य प्रदेश में हैं.
पद्मश्री से सम्मानित
उन्हें 2007 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए दिया गया था. राजिंदर गुप्ता पूर्व में पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने पंजाब राज्य आर्थिक नीति एवं योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी राजनीति में सक्रिय भूमिका हो सकती है. उन्होंने काली देवी मंदिर सलाहकार समिति की अध्यक्षता भी छोड़ी है.
कब होगा उपचुनाव?
राजिंदर गुप्ता 6 अक्टूबर को नामांकन भरेगे. फिर 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान होगा. इस उपचुनाव में एकमात्र सीट के लिए वोटिंग होगी. क्योंकि पंजाब विधानसभा में AAP की बहुमत स्थिति है, इसलिए गुप्ता के लिए राज्यसभा सीट जीत पक्की मानी जा रही है. बता दें कि पंजाब से राज्यसभा की 7 सीटें हैं. बाकी 6 पर आप के ही सांसद है. अब देखना होगा कि इस सीट पर क्या रिजल्ट रहता है.