पंजाबी सिंगर Honey Singh और Karan Aujla पर आई मुसीबत! महिला आयोग ने भेजा नोटिस, जानें क्या गलती कर बैठे दोनों
Honey Singh And Karan Aujla: पंजाब महिला आयोग ने पंजाबी सिंगर हनी सिंह और करण औजला को नोटिस भेजा है. दोनों को 11 अगस्त को पेश होने को कहा है. उन पर गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है.
Honey Singh And Karan Aujla: पंजाबी सिंगर हनी सिंगर और करण औजला कानूनी पछड़े में फंस गए हैं. उन पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप है. महिला आयोग ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल करण औजला के MF Gabru सॉन्ग को लेकर हंगामा हो रहा है. वहीं पंजाब महिला आयोग ने भी एक्शन लिया है.
करण औजला के MF Gabru गाने में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो महिला की छवि को खराब करते हैं. पंजाब के डीजीपी से इस मामले की हाई लेवल जांच कराने की मांग की है. आयोग ने पुलिस महानिदेशालय से रिपोर्ट पेश करने और करण औजला को 11 अगस्त 2025 तक पेश होने का निर्देश दिया है.
क्यों विवादों में आया MF Gabru गाना?
चंडीगढ़ और लुधियाना स्थित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पंडितराव धरेनावर ने MF Gabru गाने के खिलाफ औपचारिक शिकायतें दर्ज करवाईं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह गाना पंजाबी संस्कृति के खिलाफ है और बच्चों तथा युवाओं के मानसिक सेहत पर बुरा असर डालता है. बता दें कि इस गाने को लेकर बेशक विवाद हो रहा हो, लेकिन यूट्यूबर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 6 दिनों में 34 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.
हनी सिंह से जुड़ा विवाद
हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ को लेकर विवाद हो रहा है. दोनों सिंगर को 11 अगस्त को सुबह 11 बजे महिला आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है. क्योंकि उनके गानों में महिला से जुड़े आपत्तिजनक शब्द हैं. सोशल मीडिया पर यहां इन गानों का क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कानूनी जंग छिड़ गई है. हनी सिंह के मिलेनियम सॉन्ग को 396 मिलियन व्यूज मिले थे.
हनी सिंह का शहनाज के साथ गाना
हनी सिंह और शहनाज गिल ने साथ में एक फोटो शेयर की थी, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए कि दोनों का नया गाना आने वाला है. शहनाज की पंजाबी कुड़ी फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. सिंगर ने इस फिल्म के लिए एक गाना गाया है. दोनों ने हंसते हुए सेट से फोटो शेयर की. फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. इसके अलावा हनी सिंह और भी कई गाने रिलीज करने की तैयारी में हैं.





