Begin typing your search...

'तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी..', पहले गाया गाना फिर मांगी फिरौती, इस फेमस पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी

R Nait Get Death Threat by Lwerence Bishnoi Gang: फेमस पंजाबी सिंगर आर नैत को लॉरेंस गैंग से धमकी भरे कॉल आए हैं, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. सिंगर के मैनेजर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय से इस तरह के कॉल आ रहे हैं.

तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी.., पहले गाया गाना फिर मांगी फिरौती, इस फेमस पंजाबी सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी
X
पंजाबी सिंगर
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 18 Sept 2024 10:39 AM IST

Lwerence Bishnoi Gang: पंजाबी सिंगर पर हमला और धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में ही मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर हुए गोलीबारी के बाद पंजाबी सिंगर आर. नेत (R Nait) को गैंगस्टर की ओर से धमकी भरा फोन कॉल आया है, जिसमें उनसे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. इसे लेकर सिंगर के परिवार वालों में उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

पंजाबी सिंगर आर. नेत के मैनेजर ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही हैं. फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी देने वालों में लॉरेंस और रिंदा गैंग का नाम सामने आया है.इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूके के नंबर से आया धमकी भरा कॉल

पुलिस की साइबर टीम उन फोन नंबरों की जांच कर रही है, जिनसे धमकियां मिली हैं. पंजाबी सिंगर आर. नेट मैनेजर राजिंदर पाल सिंह की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन्हें कई बार विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही हैं. ये नंबर यूके का है. कुछ रिकार्डिंग भी भेजी गई है, जिसमें फिरौती की मांग की जा रही है. हालांकि पुलिस को दी शिकायत में राजिंदर पाल ने किसी गैंगस्टर का नाम नहीं लिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके मैनेजर ने कहा है कि उन्हें लॉरेंस और रिंडा के नाम पर धमकियां मिली हैं.

पहले गाया गाना फिर दी धमकी और मांगी फिरौती

सिंगर को दी गई धमकी में गैंगस्टर ने पहले आर. नेत का गाना 'तेरे यार नूं दबन को फिरदे सी, पर दबदा किथे यार' गाया और फिर कहा- हम दबाना जानते हैं. इसके बाद मामले की शिकायत मोहाली पुलिस को दी गई. आपको बता दें कि जिस यूके नंबर से सिंगर को कॉल आया था वह नंबर सुखी नाम के शख्स का है.

India
अगला लेख