Begin typing your search...

Punjab: आखिर क्यों एक ट्रक ड्राइवर के घर NIA ने मारा छापा, जानें वजह?

मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव बिलासपुर में शुक्रवार को एक ट्रक ड्राइवर के घर पर रेड पड़ी. रेड करीब सुबह 5 बजे के आस-पास पड़ी और करीब 4 घंटे तक जांच चली. रेड पड़ने की आखिर क्या है वजह और जाने की क्या होता है एनआईए.

Punjab: आखिर क्यों एक ट्रक ड्राइवर के घर  NIA ने मारा छापा, जानें वजह?
X
Photo Credit- Internet
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 20 Sept 2024 11:45 AM IST

पंजाब : मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव बिलासपुर में शुक्रवार यानी आज सुबह एनआईए ने कुलवंत सिंह के घर पर रेड की. टीम सुबह 5बजे कुलवंत सिंह के घर पहुंची. आपको बता दें की कुलवंत सिंह रामपुरा में एक सीमेंट फैक्टरी में ट्रक ड्राइवर है.

हाल ही में मिली हुई जानकारी के मुताबिक कुलवंत सिंह सोशल मीडिया पर खालिस्तान के संबंध में पोस्ट शेयर करता था.इस मामले में ही एनआईए की टीम जांच कर रही है.

4 घंटे तक टीम ने की जांच

कुलवंत सिंह का कहना है की शुक्रवार को सुबह एनआईए की टीम उसके घर पूछताछ करने के लिए आई थी. टीम ने करीब 3-4 घंटे तक उनसे पूछताछ की.जांच में कुलवंत सिंह ने कहा की खालिस्तान से जुड़े पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करता था. इसी वजह से टीम ने पूछताछ की, मोबाइल चैक किया और फिर वह लोग चले गए. टीम ने किसी भी तरह की नोटिस नहीं दी है.

एनआईए क्या होता है?

एनआईए का मतलब है राष्ट्रीय जांच एजेंसी, जो भारत की केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी है। एनआईए की स्थापना 2008 में देश की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले अपराधों की जांच और मुकदमा चलाने के लिए की गई थी.

इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है तथा इसकी शाखाएं हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, जम्मू, चंडीगढ़, रांची, चेन्नई और इम्फाल में हैं.

अगला लेख