Begin typing your search...

लुटेरों से अकेली भिड़ गई महिला, कैमरे में दिखी बहादुरी, वायरल हुआ वीडियो

अमृतसर में तीन युवक दिन-दहाड़े एक घर में लूट के लिए घुसे और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. यह घटना वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके की बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें महिलाओं और लुटेरों के बीच झड़प देखी जा सकती है.

लुटेरों से अकेली भिड़ गई महिला, कैमरे में दिखी बहादुरी, वायरल हुआ वीडियो
X
Credit- social media

Punjab Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. कभी लड़ाई तो कभी मारपीट के वीडियो चर्चा में रहते हैं. इस बीच पंजाब का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. एक महिला अकेले लुटेरों का सामना करती दिखाई दे रही है.

अमृतसर में तीन युवक दिन-दहाड़े एक घर में लूट के लिए घुसे और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. यह घटना वेरका के स्टार एवेन्यू इलाके की बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें महिलाओं और लुटेरों के बीच झड़प देखी जा सकती है.

लुटेरों को सिखाया सबक

जानकारी के अनुसार लुटेरे हथियारों से लैस होकर सुनार जगजीत के घर घुस गए. इस दौरान घर में जगजीत नहीं थे पर उनकी पत्नी वहां पर मौजूद थी. साथ में उनके बच्चे भी घर में थे. महिला ने बताया कि लुटेरे दीवार फांदकर घर में घुस गए. यह देखते ही उसने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और घर के सभी दरवाजे बंद कर मदद के लिए चिल्लाने लगी.

इलाके में डर का माहौल

महिला ने बताया कि चिल्लाने और विरोध करने पर लुटेरे वहां से भाग गए. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद पूरा परिवार डरा हुआ है. पीड़िता ने कहा कि जब उसने मामले की सूचना देने के लिए पुलिस में कॉल किया को उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.

कुल्हड़ पिज्जा कपल का वीडियो

पंजाब के पिज्जा कपल का कथित MMS लीक होने के बाद इंटरनेट पर काफी बवाल मचा. अब उनका एक और वीडियो चर्चा में है. फेमस कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील बनाना शुरू कर दिया है. गुरप्रीत कौन इन रील में हरियाणवी गानों पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस दोनों के डांस को बहुत पसंद कर रहे हैं.

बेटे का सेलिब्रेट किया बर्थडे

हाल ही में कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपने बेटे वारिस का बर्थडे सेलिब्रेट किया. कपल ने इस खास मौके पर अपने बच्चे का चेहरा भी पल्बिक किया था. आपको बता दें कि प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद कपल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वह बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. उनकी जिंदगी इस घटना के बाद पूरी तरह बदल गई है.

अगला लेख