Begin typing your search...

नकली CBI अफसर बनकर 7 करोड़ ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पद्मश्री और उद्योगपति SP ओसवाल को बनाया था शिकार

पंजाब पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर जालसाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग का शिकार प्रसिद्ध उद्योगपति पॉल ओसवाल बने थे. उद्योगपति से करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी को पुलिस ने अंजाम दिया था. इस संबंध में लुधियाना पुलिस ने इस घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नकली CBI अफसर बनकर 7 करोड़ ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पद्मश्री और उद्योगपति SP ओसवाल को बनाया था शिकार
X
( Image Source:  Vardhman Group )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 30 Sept 2024 12:58 PM

लुधियानाः पंजाब पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर जालसाजों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग का शिकार प्रसिद्ध उद्योगपति पॉल ओसवाल बने थे. उद्योगपति से करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी को पुलिस ने अंजाम दिया था. इस संबंध में लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस गैंग के पास से 5.25 करोड़ रुपये बरमाद किए हैं. वहीं इस गैंग के अन्य 7 लोगों की भी पहचान की जा चुकी है. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. बताया गया कि इस गिरोह के लगभग सभी सदस्य असम और बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

प्रसिद्ध उद्योगपति को ठगा था

इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने काफी योजना तैयार की थी. जिसके बाद वर्धमान ग्रुप के मालिक एसपी ओसवाल के अलग-अलग बैंक अकाउंट से 7 करोड़ रुपये निकाल लिए थे. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले जालसाझों का खुलासा करते हुए कहा कि इनमें से एक ने खुद को CBI का अधिकारी बताकर कंपनी के मालिक के पास फर्जी अरेस्ट वारंट दिखाया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की भी धमकी दी.

आरोपियों की हुई पहचान

गिरफ्तार हुए दो व्यक्तियों की पहचान का भी पुलिस ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इनमें से एक एक ने अपना नाम अतानु चौधरी तो दूसरे ने अपना नाम आनंद कुमार चौधरी बताया है. दोनों असम गुवहाटी के रहने वाले हैं. वहीं कंपनी के मालिक ओसवाल की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कि किया और 48 घंटों में इसे सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते हफ्तों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले भी साइबर जालसाजों ने एक लोकल इंडस्ट्रलिस्ट को अपना शिकार बनाते हुए 1 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था.

कौन है ओसवाल

वर्धमान कंपनी के मालिक एस.पी. पौल ओसवाल एक भारतीय उद्योगपति हैं. इनका नाम प्रसिद्ध उद्योगपतियों की लिस्ट में दर्ज होता है. भारत सरकार ने व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2010 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.

PANJAB NEWS
अगला लेख