Begin typing your search...

Punjab: 1 नवंबर से बदल जाएगी स्कूल की टाइमिंग, मान सरकार का फैसला

पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 1 नवंबर, 2024 से पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल जाएगा. एक सत्र में तीन बार समय बदला जाता है. अब स्कूल सुबह 9 बजे शुरू होंगे और दोपहर 3 बजे तक चालू रहेंगे.

Punjab: 1 नवंबर से बदल जाएगी स्कूल की टाइमिंग, मान सरकार का फैसला
X

Punjab School Time Changed: देश भर में सर्दियों का आगमन होने लगा है. सुबह शाम हल्की-हल्की ठंड भी लगने लगी है. इस बीच पंजाब सरकार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है.

पंजाब सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. 1 नवंबर, 2024 से पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदल जाएगा. एक सत्र में तीन बार समय बदला जाता है.

क्या होगी स्कूल की नई टाइमिंग?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के समय को बदला है. अब स्कूल सुबह 9 बजे शुरू होंगे और दोपहर 3 बजे तक चालू रहेंगे. यानी 3 बजे बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से एक संदेश भी जारी किया गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में 19,000 से अधिक स्कूल हैं. यह आदेश इन सभी स्कूलों पर सरकार का यह आदेश लागू होगा.

कब तक खुलेंगे स्कूल?

पंजाब में 1 नंवबर से स्कूल का नया समय लागू हो जाएगा. लेकिन स्कूलों में 4 नवंबर तक स्कूल खुलेंगे और सुबह 9 बजे से बच्चों को स्कूल जाना है. प्रदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली और 1 नवंबर को विश्वाकर्मा की छुट्टी है. शनिवार 2 नवंबर को टीका के कारण भी छुट्टी रहेगी और 3 नवंबर को रविवार की वजह से स्कूल सोमवार ये स्कूल जाना होगा.

तीन बार बदला समय

पंजाब में एक सत्र के अंदर तीन बार समय बदलता है. पहले 1अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है. 1-31 अक्टूबर तक प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8.30 बजे से दोहपर 2.30 बजे तक और मिडिल से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक है. 1 नवंबर से 28 फरवरी तक प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तीन तक टाइमिंग रहती है.

20 हजार स्कूलों में मेगा पीटीएम

हाल ही में पंजाब के 20 हजार सराकरी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजित की गई. इस दौरान बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की गई. इसका पीटीएम का मकसद विद्यार्थियों को फर्स्ट एड व लाइफ स्किल की ट्रेनिंग देने का मकसद है. जानकारी के अनुसार इन स्कूलों में 27 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. पिछली बार मीटिंग में 19 लाख अभिभावकों ने हिस्सा लिया था.

अगला लेख