साइबर क्राइम के खिलाफ एक्शन में मान सरकार, पुलिस ने 'Cyber Mittar' चैटबॉट किया लॉन्च
पंजाब पुलिस ने Cyber Mittar चैटबॉट पेश किया है. यह साइबर अपराध से जुड़े सवालों में लोगों की सहायता करेगा. साइबर सेल की यह पहल प्रदेश की जनता के काफी काम आने वाली है. इससे साइबर स्कैम की घटनाओं में कमी आएगी. डीजीपी ने कहा कि हम लेन-देन में फ्रॉड को रोकने के साथ पीड़ितों के पैसे सेफ करने का लक्ष्य है.

Cyber Mittar Launched: देश भर में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. रोजाना भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर लाखों-करोड़ों की ठगी की जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. इसी कदम में पंजाब पुलिस ने साइबर मित्र (Cyber Mittar) चैटबॉट को लॉन्च किया है.
पंजाब पुलिस ने Cyber Mittar चैटबॉट पेश किया है. यह साइबर अपराध से जुड़े सवालों में लोगों की सहायता करेगा. साइबर सेल की यह पहल प्रदेश की जनता के काफी काम आने वाली है. इससे साइबर स्कैम की घटनाओं में कमी आएगी.
कैसे मददगार है साइबर मित्र चैटबॉट?
जानकारी के अनुसार साइबर मित्र चैटबॉट से मदद से पुलिस के पास कुछ ही घंटों में अपराध की सूचना पहुंच जाएगी. यह ऐप 24/7 काम करेगा और साइबर घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए एक गोपनीय ऑप्शन देगा. पुलिस ने बताया कि यह चैटबॉट वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों के समाधान के लिए काफी मददगार है. यह टेक्नोलॉजी से कहीं अधिक है, यह तेजी से डिजिटल होती दुनिया में लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम है.
पुलिस ने दी जानकारी
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोमवार को एक एक्स पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पंजाब साइबर सेल ने #Helpline 1930 और नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और समाधान करेगी. इसी दिशा में साइबर मित्र चैटबॉट पंजाब में लॉन्च किया गया है. उन्होंने बताया कि यह चैटबॉट साइबर क्राइम टीम के साथ बातचीत की जो वर्तमान के अपराधों से निपटने और रिकॉर्ड समय में पीड़ितों के धन की रिकवरी में मदद करता है.
पीड़ितों की मदद करने का लक्ष्य
डीजीपी ने कहा कि हम लेन-देन में फ्रॉड को रोकने के साथ पीड़ितों के पैसे सेफ करने का लक्ष्य है. हमारे विशेष उपकरण समझौता किए गए उपकरणों को अनलॉक करने में भी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.
साइबर स्टेशन का उद्घाटन
पंजाब के संगरूर जिले में 9 अक्टूबर को साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया. साइबर ठगी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने यह सराहनीय कदम उठाया है. इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि यह पुलिस स्टेशन ऑनलाइन पेमेंट स्कैम, पहचान संबंधी चोरी, छेड़छाड़ और साइबर बुल्लिंग, हैकिंग और ऑनलाइन घोटालों जैसे मामलों के समाधान पर काम करेगा.