Begin typing your search...

पंजाब : गर्ल्स हॉस्टल में बिना बताए घुस आए VC, कपड़ों के बारे में की पूछताछ, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

पंजाब के पटियाला के पास एक यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुलपति के अचानक पहुंचने के कारण हंगामा हो गया. कुलपति पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे की वह छात्राओं के कमरे में गए और उनसे उनके कपड़ों के बारे में पूछने लगे.

पंजाब : गर्ल्स हॉस्टल में बिना बताए घुस आए VC, कपड़ों के बारे में की पूछताछ, छात्राओं ने किया प्रदर्शन
X
Photo Credit- Internet
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 24 Sept 2024 1:41 PM IST

Punjab : पंजाब के पटियाला के पास एक यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में कुलपति के अचानक पहुंचने के कारण हंगामा हो गया. कुलपति पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे की वह छात्राओं के कमरे में गए और उनसे उनके कपड़ों के बारे में पूछने लगे. हालांकि इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से कुछ नहीं हुआ है. इस घटना के चलते छात्राएं विरोध प्रदर्शन पर उतर आई हैं और कुलपति से इस्तीफे की मांग कर रही है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो, राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है की कुलपति बिना इजाजत के हॉस्टल में पहुंच गए. अखबार के मुताबिक, विश्वविद्यालय के तरफ से दिए गए निर्देशों में साफ है कि गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला सदस्य ही जा सकती हैं. यहां तक की पैरेंट्स को भी एंट्री की इजाजत नहीं है.

कुलपति ने दावा किया की उनके हॉस्टल में आने की वजह मेस का निरीक्षण और पहले ईयर के बच्चों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था करना था.अखबार से बातचीत में एक छात्रा ने कहा-'कुलपति ने ऐसे निरीक्षण को लेकर कोई भी पूर्व सूचना छात्रों को यह वार्डन को नहीं दी गई थी और तो और साथ में कोई महिला भी नहीं थी.

उन्होंने आगे कहा, 'वीसी छात्राओं के कमरे में पहुंच गए, छात्रा को इस बात की जानकारी ही नहीं थी और ऐसे में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. एक छात्रा शॉवर लेकर लौटी छात्रा से तुरंत वीसी ने सवाल करना शुरू कर दिया. छात्रा को ढ़ग से कपड़े पहनने का भी समय नही दिया. एक दूसरी छात्रा ने जब इस बारे में पूछा तो वीसी ने कहा कि लड़कियां उनकी बेटी की तरह हैं और वह उनसे गलत व्यवहार नहीं कर रहे हैं.'

आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि वीसी प्रथम वर्ष के छात्रों पर ध्यान के बजाए तीसरे वर्ष की स्टूडेंट्स के कमरे देख रहे थे. उन्होंने दावा किया कि वीसी ने छात्राओं के कपड़ों, निजी गतिविधियों और शिक्षण को लेकर अनुचित टिप्पणियां की हैं.

9 सदस्यीय समिति का गठन

स्टूडेंट्स वीसी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. खबर आ रही है कि छात्रों की सुनवाई के लिए सोमवार दोपहर को एक बैठक बुलाई गई थी. साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों की परेशानियों के समाधान के लिए 9 सदस्यीय समिति का भी गठन किया है.

अगला लेख