Begin typing your search...

पंजाब सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम

पंजाब सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. भगवंत मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने गन्ने का मूल्य 391 प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.

पंजाब सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा देश में गन्ने का सबसे ज्यादा दाम
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Nov 2024 2:14 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को गन्ने के राज्य समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके बाद अब पंजाब में किसानों को उनकी उपज का दाम 401 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में किसानों को पूरे देश में सबसे ज्यादा दाम मिलेगा. पिछले साल भी मान सरकार ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

भगवंत मान ने बयान में कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए किसानों को 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दी जा रही है. आगे कहा कि पंजाब देशभर में गन्ने का सबसे अधिक दाम देगा. जिससे किसानों का बड़ा लाभ होगा. मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के मुताबिक किसानों को देश में गन्ने का सबसे अधिक मूल्य मिलेगा.

आप सरकार ने हमेशा गन्ना किसानों को सबसे अधिक कीमत दी है और अब इसी दिशा में यह फैसला लिया गया है. आगे बताया कि राज्य सरकार गन्ने की अग्रणी किस्मों के लिए किसानों को 401 रुपए प्रति क्विंटल और गन्ने की मध्यम-पिछड़ी किस्मों के लिए 391 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य देगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि गन्ने का स्टेट एग्रीड प्राइस (एस.ए.पी.) देश में सबसे अधिक है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से बड़ा लाभ होगा.

भगवंत मान ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए समर्पित हैं. आगे कहा कि पंजाब सरकार रंगला पंजाब की सृष्टि से सुनिश्चित करने लिए कड़े प्रयास कर रही है. मान ने यह भी कहा कि राज्य सरकार लोगों के पैसे का उपयोग उनकी भलाई के लिए कुशलतापूर्वक कर रही है और राज्य में कई जनहितैषी एवं विकासोन्मुख नीतियां लागू की गई हैं.

अगला लेख