पंजाब सरकार ने शुरू किया 'मिशन समर्थ', स्कूल में बच्चे के कौशल विकास को मिलेगी तेजी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा व्यवस्था को में तरक्की लाने के लिए 'मिशन समर्थ' योजना की शुरुआत की है. इस अभियान का उद्देश्य पंजाब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली तीसरी से 8वीं के बच्चों में न्यूमैरेसी और लिटरेसी की स्किल पहले से बेहतर करना है. मिशन के तहत बच्चों की पहचान कर उन्हें सीखने का माहौल दिया जाएगा.

Mission Samarth: पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है. जिससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है. मान सरकार की 'मिशन समर्थ' स्कीम लॉन्च की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा व्यवस्था को में तरक्की लाने के लिए 'मिशन समर्थ' योजना की शुरुआत की है. वहीं मेगा पीटीएम के तहत छात्र-शिक्षक और अभिभावक के बीच अच्छा तालमेल बनने में मदद मिलती है.
'मिशन समर्थ' की शुरुआत
पंजाब सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 3 से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए 'मिशन समर्थ' की शुरुआत की है. इस अभियान का उद्देश्य पंजाब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली तीसरी से 8वीं के बच्चों में न्यूमैरेसी और लिटरेसी की स्किल पहले से बेहतर करना है. मिशन के तहत बच्चों की पहचान कर उन्हें सीखने का माहौल दिया जाएगा. इसके लिए स्कूलों में टीचर्स को विशेष शिक्षण सामग्री दी गई है.
बच्चों की होगी एक्स्ट्रा कोचिंग
'मिशन समर्थ' के तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों को कोचिंग के लिए भी तैयार किया जाएगा. उन्हें हर तरह से सक्षम बनाया जाएगा. बच्चों की पहचान के लिए बेसलाइन टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के आधार पर बच्चों के बौद्धिक स्तर के मुताबिक एक्टिविटीज करवाई जा रही हैं.
वर्कबुक्स का आयोजन
इस अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को वर्कबुक्स और वर्कशीट्स दी मिल रही है. इसमें मिशन समर्थ की एक्टिविटीज करनी होगी. अगर किसी शिक्षक को लगता है कि ट्रेनिंग जरूरत लग रही है तो उसे ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सरकार ने अभियान के लिए दस करोड़ रुपये का बजट में पेश किया है.
स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग
मान सरकार ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग की शुरुआत की है. जो किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देते हैं. सरकार 40 सरकारी स्कूलों में 'स्कूल टू वर्क' की पायलट योजना शुरू कर रही है. इसके लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है.
बच्चों के पढ़ाए जाएंगे ये विषय
योजना के तहत मान सरकार 40 स्कूलों में हाईटेक वोकेशनल लैब शुरू करेगी. इनमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, डिजिटल डिजाइन, मोबाइल एप डेवलपिंग, स्वास्थ्य सेवा विज्ञान, सैलून मैनेजमेंट और हेयरस्टाइलिंग जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे.