Begin typing your search...

टीचर के आगे बच्चे ने बयां किया अपना दर्द, कहा- आटा घर आया नहीं, रात कुछ खाया नहीं; Video वायरल

पंजाब फिरोजपुर में एक बच्चे ने टीचर को अपने हालात की जानकारी दी. जिसके बाद टीचर भावुक हो गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चा बताता है कि उसने रात से कुछ नहीं खाया इसलिए उसने होमवर्क नहीं किया. आज भी स्कूल बिना कुछ खाए पहुंच गया.

टीचर के आगे बच्चे ने बयां किया अपना दर्द, कहा- आटा घर आया नहीं, रात कुछ खाया नहीं; Video वायरल
X
( Image Source:  INSTAGRAM: lucki.aulakh (Video Grabbed) )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Nov 2024 12:00 PM IST

कई बार घर का खाना खाने का न मन हो तो बाहर से ऑडर कर लिया जाता है. उसमें से कई बार खाना बच जाता है. जिसे बाद में कोई खाता नहीं. भले ही हमारे लिए वो खाना उस समय जरूरी न हो लेकिन किसी के लिए उस खाने की कीमत क्या हो सकती है, वो शायद वहीं शख्स जानता है जिसे उसकी जरूरत हो. ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां नर्सरी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा अपने टीचर से बात करते नजर आता है. वह बताता है कि उसने रात से कुछ खाया नहीं.

रात से कुछ नहीं खाया

वायरल वीडियो में टीचर बच्चे से उसके होमवर्क के बारे में पूछता है . इसके बदले में वो जवाब देते हुए कहता है कि कल रात को उसके घर कुछ नहीं बना था. जिसके कारण भूख से वह पढ़ नहीं पाया और रात में भूखा ही सो गया. सुबह उठते ही स्कूल भी भूखे पेट चले आया. बच्चे की इस बात को सुनते ही टीचर भावुक हो जाता है. फिर सारी बाते पूछता है. इस दौरान बच्चे जिस समय कहानी सुनाता है उस दौरान वीडियो रिकॉर्ड करता है.

हालांकि इसके साथ ही वह कुछ खाने को भी देता है. सोशल मीडिया पर बच्चे और टीचर के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आता है. जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने कमेंट करके बच्चे के बारे में पूछना शुरू कर दिया. साथ ही बच्चे की मदद करने की बात कहते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सोशल वर्कर ने बच्चे के घर जाकर उसकी मदद की.

आटा घर पर आया नहीं,इसलिए कुछ खाया नहीं

वहीं सोशल वर्कर ने बच्चे के घर जाकर उसके मां-बाप से बातचीत की और उनके हालात की जानकारी ली. बताया गया कि पिता मजदूरी करके रोज कमाते हैं और रोज का आटा खरीदकर लाते हैं. तब कहीं उनके घर पर दो वक्त का खाना बन पाता है. वहीं इस दौरान माता-पिता ने बताया कि काम करते हुए पिता की आंखों में स्प्रे चला गया था. जिस कारण उन्हें घर आने में देरी हुई. जब तक वह घर पहुंचे तब तक सभी दुकानें बंद हो चुकी थी और बच्चे को भूखे पेट स्कूल जाना पड़ा.

क्यों बनाई वीडियो?

इस वीडियो को बनाने के पीछे जब टीचर से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह जब बच्चों का होमवर्क चेक कर रहे थे उस दौरान बच्चे ने आकर अपनी कहानी सुनाई. वीडियो रिकॉर्ड करने का मकसद उनके पास ये था कि इस वीडियो को देखकर बच्चे की कोई व्यक्ति मदद कर दें.

India NewsViral Video
अगला लेख