Begin typing your search...

BSF का बड़ा एक्शन, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए ढेर, पुलिस ने बरामद किए पाकिस्तानी नोट

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पाकिस्तानी घुसपैठिए और आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. फिर जवानों ने उसे मौके पर ढेर कर दिया.

BSF का बड़ा एक्शन, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए ढेर, पुलिस ने बरामद किए पाकिस्तानी नोट
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 18 Sept 2024 8:34 AM IST

Punjab News: पाकिस्तानी घुसपैठिए और आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए हमेशा भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. इन घुसपैठिओं के खिलाफ भारत सरकार हमेशा कड़ी कार्रवाई करती है. इस बीच पंजाब में भारत-पाकिस्तन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने उसे मार गिराया है.

बीएसएफ जवान ने इसकी जानकारी मंगलवार (16 सितंबर) को दी है. अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 9.15 बजे अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को देखा गया. फिर जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह भागने लगा और आक्रामक रवैया दिखाता रहा.

घुसपैठिए के पास मिली यें चीजें

बीएसएफ अधिकारी ने जानकारी दी कि घुसपैठिया भाग रहा था तभी ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उस पर गोली चलाई और ढेर कर दिया. शख्स के पास से 270 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा और 10 रुपये का आधा फटा हुआ नोट बरामद हुआ है. वहीं उसकी लाश को स्थानीय घरिंडा पुलिस थाने को सौंप दिया गया.

पंजाब में जारी हुआ अलर्ट

पंजाब में सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) आतंकी हरविंदर रिंदा और गैंगस्चर हैप्पी पासिया की मदद से पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी है. इनकी कोशिश त्योहारों के दौरान बड़ी वारदातों को अंजाम देना है.

20 लोगों से संपर्क

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश में रहने वाला गैंगस्टर हैप्पी ने कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट के आरोपी रोहन और विशाल की मदद से पंजाब में करीब 20 लोगों से संपर्क कराना था. जिन्हें उन दोनों को विस्फोट सामग्री उपलब्ध करानी थी. आरोपियों ने पूछताछ के बाद इसका खुलासा किया है.

विशाल और रोहन गिरफ्तार

पुलिस ने वक्त रहते ही विशाल और रोहन को पकड़ लिया. हैप्पी ने उन दोनों को चंडीगढ़ पहुंचकर जम्मू-कश्मीर जाने का आदेश भी दिया था. वहां जाकर स्लीपर सेल से संपर्क किया और आगे की प्लानिंग की. जानकारी मिलते ही सीमावर्ती इलाकों में दिन-रात विशेष नाकाबंदी की गई है.

अगला लेख