पंजाब में 22 लाख बुजुर्गों को हो रहा फायदा, जानिए 'साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान' योजना के लाभ
पंजाब सरकार की साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान योजना के तहत बुजुर्गों को कई तरह के लाभ पहुंचाए जाते हैं. इसके तहत जिला स्तर पर स्वास्थ्य समस्याओं का आसानी से समाधान निकाला जाता है. वहीं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई. इन शिविरों में अलग-अलग बीमारियों से संबंधित जांच की जाती है और उसका इलाज किया जाता है.

Saade Buzurg Saada Maan Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती आ रही है. मुख्यमंत्री मान ने वरिष्ठ नागरिकों के विकास के लिए 'साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान' योजना की शुरुआत की. इससे लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है.
मान सरकार की इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाना है. साथ ही उनकी देखभाल करने और सम्मान देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत पंजाब के करीब 22 लाख वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हो रहा है.
स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना
पंजाब सरकार की साड्डे बुजुर्ग साड्डा मान योजना के तहत बुजुर्गों को कई तरह के लाभ पहुंचाए जाते हैं. इसके तहत जिला स्तर पर स्वास्थ्य समस्याओं का आसानी से समाधान निकाला जाता है. वहीं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई. इन शिविरों में अलग-अलग बीमारियों से संबंधित जांच की जाती है और उसका इलाज किया जाता है.
बुजुर्गों मिलती है ये सुविधाएं
स्वास्थ्य शिविरों में ईएनटी बीमारी से जुड़ा चेकअप किया जाता है. बुजुर्गों के लिए फ्री चश्मा और आंखों की सर्जरी शामिल है. जिससे कि उनकी आंखों की सेहत अच्छी रहे. राज्य सरकार ने बुजुर्गों की सुविधा के लिए कार्ड भी जारी किया है. पंजाब में फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, फिरोजपुर, बठिंडा, मानसा, होशियारपुर आदि में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं.
लाखों बुजुर्गों को मिल रही सुविधा
पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्ग निवासियों के लिए एक पेंशन योजना भी शुरू की. जिससे 22 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल रहा है. इस पहल का उद्देश्य समाज में बुजुर्गों की स्थिति को मजबूत करना है. उनके बैंक अकाउंट में डारेक्ट 1500 प्रति माह जमा किए जाते हैं. पंजाब कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि योजना के तहत हर जिले में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा. बुजुर्गों को मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएगी.
पंजाब सरकार की फरिश्ता योजना
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क हादसे का शिकार हुए व्यक्तियों के लिए फरिश्ता योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2000 रुपये की राशि दी जाती है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि घायल की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल तब तक कोई पूछताछ नहीं करेगा जब तक वह खुद इसके लिए राजी न हो.