Begin typing your search...

160 ट्रेनें रद्द, दुकानें बंद, सड़कें जाम... प्रदर्शनकारी किसानों के पंजाब बंद से 5 VIDEO | LATEST UPDATE

Punjab Bandh Today: खनौरी सीमा पर किसानों ने सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद सरकार के हस्तक्षेप के शक के कारण अनशनकारी नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है. स्वयंसेवक शिफ्ट में साइट की सुरक्षा कर रहे हैं.

160 ट्रेनें रद्द, दुकानें बंद, सड़कें जाम... प्रदर्शनकारी किसानों के पंजाब बंद से 5 VIDEO | LATEST UPDATE
X
Punjab Bandh Today
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 30 Dec 2024 11:11 AM IST

Punjab Bandh Today: पंजाब में किसानों ने आज यानी 30 दिसंबर 2024 को पूरे राज्य में बंद का एलान किया है. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद के दौरान रेल और सड़क ट्रांसपोर्ट ठप रहेगा और इमरजेंसी सर्विस को छोड़कर आवश्यक आपूर्ति बंद रहेगी. बंद का आह्वान SKM और किसान मजदूर मोर्चा ने किया है.

किसानों के पंजाब बंद से LATEST VIDEO

नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक रोड रूट को शाहबाद और अंबाला से बदलकर मुलाना, शहजादपुर और पंचकूला रूट के जरिए चंडीगढ़ पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

आज बुलाए गए दिन भर के बंद के बीच होशियारपुर में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन.

पंजाब में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी और सड़क तथा रेल सेवाएं बाधित रहेंगी. एंबुलेंस समेत आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी.

व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है, जिस कारण दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई भी बंद रहेगी.

प्रदर्शन कर रहे किसानों को ट्रांसपोर्टरों, कर्मचारियों, व्यापारियों और धार्मिक निकायों सहित समाज के अन्य वर्गों से समर्थन मिल रहा है.

किसान नेता सरवन सिंह ने कहा, 'जो कोई भी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहा है या जो कोई भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा है या किसी को शादी में शामिल होना है. इन सभी चीजों को हमारे बंद के आह्वान से बाहर रखा गया है.'

किसानों के बंद को लेकर 160 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. प्रदर्शन के चलते 221 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.

किसानों का विरोध और उनकी मांगें

  • फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी
  • किसान कर्ज माफी
  • किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन
  • बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं
  • पुलिस मामलों की वापसी
  • 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय
अगला लेख