शहीदी सभा के लिए पंजाब में हो रही तैयारी, CM ने मीटिंग में प्रोग्राम का लिया जायजा
पंजाब के श्री फतेगढ़ साहिब होने वाली शहीदी सभा को लेकर तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक में अधिकारियों को शहीदी सभा के लिए सभी तरह के प्रबंधन और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहले ही धन आवंटित कर दिया है, इसलिए काम तय समय पर पूरा होना चाहिए.

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री फतेगढ़ साहिब होने वाली शहीदी सभा को लेकर कई बड़े फैसले ले रहे हैं. प्रदेश में 25, 26 और 27 दिसंबर को सभा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सीएम मान ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक में अधिकारियों को शहीदी सभा के लिए सभी तरह के प्रबंधन और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहले ही धन आवंटित कर दिया है, इसलिए काम तय समय पर पूरा होना चाहिए.
हर सड़क पर होंगे हेल्पलाइन केंद्र
सीएम मान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुद्वारा साहिब की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर हेल्पलाइन सेंटर लगाए जाएं. जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब के हर स्थान को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाना सुनिश्चित करें. जिससे अप्रिय घटना को रोका जा सके. सीएम ने शहीदी सभा से पहले सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी गुरुद्वारा आने में परेशानी नहीं होनी चाहिए.
भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश
शहीदों की सभा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान भगदड़ न हो इसलिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के पुख्ता इंतजाम करके रखें. पंजाब सरकार पूरे शहर को सजा रही है, जिससे हर कोई आकर खुश हो जाए और सजावट को देखता ही रह जाए.
स्कूल का अपग्रेडेशन
पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री ने हाल में भारत नगर में स्थित शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर स्कूल ऑफ एमिनेंस की बिल्डिंग का शिलान्यास किया. इस पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इन नए कामों में इनडोर गेम, हॉल, नई लैब, एक्स्ट्रा क्लासेस, छत की लाइटिंग, बास्केटबॉल केट, वेटिंग एरिया आदि शामिल हैं. ये काम करीब 11 महीने में पूरे कर लिए जाएंगे. जिससे स्कूल में सुविधाएं पहले से और बेहतर हो जाएंगी. मंत्री ने बताया कि इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम गुरु तेग बहादुर सिंह जी के सम्मान में रखा जाएगा.