Begin typing your search...

अकाली नेता ने 'आप' मंत्री को बताया हवस का पुजारी, अश्लील फोटो में मंत्री जी के साथ नग्न महिला कौन?

पंजाब की सियासत में तूफान खड़ा हो गया है जब शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने AAP मंत्री रवजोत सिंह की एक महिला के साथ कथित अश्लील तस्वीरें शेयर कीं. मजीठिया ने मंत्री को "हवस का पुजारी" बताते हुए तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. मंत्री ने सफाई दी कि तस्वीरें AI जनरेटेड हैं और महिला उनकी पूर्व पत्नी है.

अकाली नेता ने आप मंत्री को बताया हवस का पुजारी,  अश्लील फोटो में मंत्री जी के साथ नग्न महिला कौन?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jun 2025 11:09 PM IST

पंजाब की सियासत में एक बार फिर बवाल मच गया है, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री रवजोत सिंह की एक महिला के साथ कथित अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. मजीठिया ने इन तस्वीरों के जरिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

रवजोत सिंह ने बताया महिला कौन?

मंत्री रवजोत सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि ये तस्वीरें AI जनरेटेड हैं और उसमें जो महिला दिखाई दे रही है, वह उनकी पूर्व पत्नी है. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और मानहानि का मुकदमा करने का एलान किया है.

मंत्री ने कहा कि ये व्यक्तिगत हमला नहीं, जातीय-सियासी साजिश है, फेसबुक पोस्ट में मंत्री रवजोत ने लिखा कि 'यह हरकत केवल मेरे खिलाफ नहीं बल्कि एक महिला की गरिमा पर भी हमला है. यह उनकी महिलाओं के प्रति सोच को उजागर करती है. यह सिर्फ व्यक्तिगत हमला नहीं बल्कि जातीय और राजनीतिक साजिश है. लुधियाना उपचुनाव से दो दिन पहले ऐसी गिरी हुई हरकत दिखाती है कि विपक्ष किस हद तक जा सकता है.

बिक्रम मजीठिया ने क्या कहा?

मजीठिया ने X पर लिखा कि AAP सरकार के एक और मंत्री की करतूत! रवजोत मंत्री ने बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है. अगर AAP सरकार में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो मंत्री रवजोत को तुरंत बर्खास्त कर पार्टी से निकाल देना चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को टैग भी किया. जिसके बाद AAP पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने मंत्री का समर्थन करते हुए अकाली दल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'यह ओछी राजनीति है. विपक्षी दल चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं.

अगला लेख