Begin typing your search...

15 दिन में सरकारी आवास हो खाली, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्रियों को मिला नोटिस, जानें वजह

पंजाब सरकार ने पांच पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. इन पांच मंत्रियों में बलकार सिंह, अनमोल गगन मान और जिम्पा सहित उन मंत्रियों के नाम शामिल हैं. दरअसल इन मंत्रियों ने हालही में अपने पद से इस्तीफा दिया था

15 दिन में सरकारी आवास हो खाली, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्रियों को मिला नोटिस, जानें वजह
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 28 Sept 2024 11:59 AM

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने पांच पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. इन पांच मंत्रियों में बलकार सिंह, अनमोल गगन मान और जिम्पा सहित उन मंत्रियों के नाम शामिल हैं. दरअसल इन मंत्रियों ने हालही में अपने पद से इस्तीफा दिया था. जारी हुए नोटिस के अनुसार पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.

बता दें कि इन 15 दिनों के समय में मंत्रियों को अपना आवास खाली करना होगा. बता दें कि इस नोटिस के अनुसार तत्काल प्रभाव से आवास खाली करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी जल्द से जल्द नए मंत्रियों को उनके आवास प्रदान किया जा सके.

नियम के अनुसार खाली करना होगा आवास

दरअसल किसी भी सरकारी मंत्री के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सरकारी आवास को खाली करने का नियम है. इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए इन पांच मंत्रियों को आवास खाली करवाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. आपको बता दें कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में हालही में 5 नए मंत्रियों को शामिल किया है. इनमें प्रीत सिंह, बरिंदर गोयल, हरदीप मुंडिया, डॉ. रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत को मंत्री बनाया गया है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने सभी नए मंत्रियों के साथ हालही में मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात में मंत्रियों के विभाग और उनके कामकाज पर चर्ची की गई.

लोकसभा में पार्टी का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसी के मद्येनजर कैबिनेट में बदलाव किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस आम चुनाव में पंजाब सरकार की सीटों में 13 में से 3 सीट पर ही जीत दर्ज की गई थी. ऐसे में 3 सीटों पर मिली जीत के बाद ऐसे कई कयास लगाए जा रहे हैं कि आप सरकार ने इस कारण से कैबिनेट में बदलाव किया है.

PANJAB NEWS
अगला लेख