मिशन फुलकारी से पंजाब में मिल रहा रोजगार, महिला कारीगरों को हो रहा फायदा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'फुलकारी योजना' की शुरुआत की थी जो काफी लाभदायक साबित हो रही है. मान सरकार ने प्रदेश भर में पांच स्थानों पर 125 महिला कारीगरों को प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है. यह पंजाब में हजारों महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने का बड़ा माध्यम है.

Punjab Government: पंजाब सरकार महिलाओं के हितों के लिए हमेशा नई योजना लेकर आती है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और खुद पैरों पर खड़े हो सकें. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'फुलकारी योजना' की शुरुआत की थी जो काफी लाभदायक साबित हो रही है.
मान सरकार पंजाब में बड़े पैमाने पर फुलकारी योजना चला रही है. सरकार का उद्देश्य सहकारिता के जरिए प्रदेश में कारीगरों और अन्य क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ाने का प्रयास है. सांस्कृतिक विरासत फुलकारी को सहेजने के लिए मिशन फुलकारी को शुरू किया गया है.
आगे बढ़ रहीं महिलाएं
इस मिशन के माध्यम से ग्रामीण हस्तशिल्प उद्योग में जान आ रही है. मान सरकार ने प्रदेश भर में पांच स्थानों पर 125 महिला कारीगरों को प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है. यह पंजाब में हजारों महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने का बड़ा माध्यम है. देश-विदेश में फुलकारी बढ़ती मांग को देखते हुए फुलकारी कारीगरों को नए डिजाइन और नए उत्पाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि इन्हें आसानी से बेचा जा सके.
रोजगार के बढ़ रहे अवसर
मान सरकार ने मार्कफेड को फुलकारी के उत्पादों की मार्केटिंग करने और कारीगरों उनके द्वारा तैयार उत्पादों के लिए अच्छा मेहनत दिलाने में मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी है. मिशन फुलकारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मददगार साबित हो रही है. साथ ही यह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर के नए अवसर बनाएगा.
नए डिजाइन बनाने की मिलेगी मदद
सरकार ने फुलवारी कारीगरों को नए डिजाइन और नए उत्पाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि इन्हें आसानी से बेचा जा सके. कारीगरों के उत्पाद पंजाब और दिल्ली के फुलकारी स्टोर्स पर भी बेचे जाएंगे. साथ ही विदेश में रहने वाले पंजाबी अपनी शादियों के लिए ऑर्डर भी भेजे रहे हैं.
महिलाओं को मिलेगा लोन
सीएम मान को स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इच्छुक आवेदकों को लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा. कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौन ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चला रही है. आने वाले दिनों में रोजगार कैंप आयोजित किए जाएंगे.