Begin typing your search...

'वोट के लिए हाथ जोड़ने...' उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस पर किया हमला

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चब्बेवाल में दो जनसभाएं की और गिद्दड़बाहा में रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राजा वड़िंग पर निशाना साधा. उन्होंने इन्हें पता है डेढ़ महीना हाथ जोड़ने वाले हैं. फिर लोगों से हाथ जुड़वाने हैं. इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ये वो लोग हैं जो एक बार हाथ मिलाकर सेनेटाइजर से हाथ धोते हैं.

वोट के लिए हाथ जोड़ने... उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस पर किया हमला
X
( Image Source:  Credit- @AAPPunjab )

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री और आम आदमी नेता भगवंत मान भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दिशा में सीएम मान ने गुरुवार (7 नवंबर) को चब्बेवाल में जनसभा को संबोधित किया.

भगवंत मान ने चब्बेवाल में दो जनसभाएं की और गिद्दड़बाहा में रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राजा वड़िंग पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि राजा वड़िंग ने गिद्दड़बाहा मंडी में रात काटी वह कभी मंडी नहीं गए.

वोट के लिए दिखावा कर रही कांग्रेस-सीएम मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष वड़िंग पहुंचे गए. जनता झाड़ू का बटन दबाओ इन्हें हमेशा के लिए मंडी में बैठा देंगे. उन्होंने इन्हें पता है डेढ़ महीना हाथ जोड़ने वाले हैं. फिर लोगों से हाथ जुड़वाने हैं. इन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ये वो लोग हैं जो एक बार हाथ मिलाकर सेनेटाइजर से हाथ धोते हैं.

पिछली सरकार पर किया हमला

सीएम मान ने संबोधन के दौरान पिछली सरकार पर हमला बोला है. सरकारों के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं होती बल्कि नियत की कमी होती है. 16 साल लोगों से उर्दू में बातें करने वाले खजाना मंत्री लोगों के काम करने की बजाय हमेशा खजाना खाली ही बताते रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी वाले किसी भी भ्रम में न रहें. लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं ना कि नेता. वह गलतफहमी दूर करने में टाइम नहीं लगते.

पहले बीजेपी पर किया हमला

इससे पहले भगवंत मान ने कहा कि मनप्रीत बादल और राजा वडिंग ने 29 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन लोगों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. गिद्दरबाहा के लोगों को आसानी से बहकाया नहीं जा सकता. क्योंकि पारंपरिक पार्टियां ने उन्हें बार-बार धोखा दिया है.

कब होंगे उपचुनाव?

पंजाब में 20 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. चार सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिनमें बरनाला, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक शामिल है. गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आप उम्मीदवार हैं. चुनाव के नतीजे 9 नवंबर से पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. अब देखना होगा कि जनता किस पार्टी को वोट देगी.

अगला लेख