Begin typing your search...

पंजाब में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत के दफ्तर और आवास पर CBI रेड

Punjab: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के सेक्टर 4 स्थित बंगले पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम सुबह से ही बंगले के अंदर मौजूद है. कपूरथला में भी उनके आवास पर CBI की रेड चल रही है.

पंजाब में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत के दफ्तर और आवास पर CBI रेड
X
Rana Gurjeet Singh
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 6 Feb 2025 10:53 AM IST

Punjab: पंजाब के चंडीगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के सेक्टर 4 स्थित बंगले पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार (CBI) की टीम सुबह से ही बंगले के अंदर मौजूद है.

चंडीगढ़ के सेक्टर-4, सेक्टर-9 और सेक्टर-3 में कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह के आवासों के साथ-साथ कपूरथला में भी उनके आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की है. छापेमारी आज सुबह 6:15 बजे शुरू हुई. राणा गुरजीत कपूरथला से कांग्रेस विधायक हैं.

वित्तीय लेन-देन को लेकर जांच के घेरे में राणा गुरजीत सिंह

कपूरथला से विधायक और पंजाब के जाने-माने व्यवसायी राणा गुरजीत सिंह अपने वित्तीय लेन-देन के लिए जांच के घेरे में हैं. सूत्रों से पता चला है कि छापेमारी उनके व्यापारिक लेन-देन से जुड़ी कथित अनियमितताओं की जांच का हिस्सा थी. हालांकि, आयकर विभाग ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

पंजाब के पूर्व मंत्री एक प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति रहे हैं, जिनके खास तौर पर रेत खनन और चीनी उद्योग में कई बिजनेस हैं. CBI अधिकारियों की हालिया कार्रवाई ने राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है, विपक्षी दलों ने जांच में पारदर्शिता की मांग की है.

India News
अगला लेख