सरपंच पद के लिए लग रही है बोलियां! पंजाब पंचायत चुनाव पर आरक्षण याचिकाएं HC ने की खारिज
Punjab panchayat polls: फिरोजपुर पुलिस ने पंचायत नामांकन के दौरान आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद दंगा फैलाने के आरोप में 750 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. झड़प में पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा घायल हो गए थे. इस दौरान चुनाव में सरपंच के पद के लिए बोलियां लगने की खबर भी सामने आई है.

Punjab panchayat polls: पंजाब में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राज्यभर में सरगर्मी तेज हो चुकी है. चुनाव में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हालांकि, जिन याचिकाओं में वोट काटने या गलत वार्ड बंदी की बात कही गई थी, उन याचिकाओं को मंजूर कर लिया गया है.
पंजाब से पंचायत चुनाव में एक ऐसा भी मामला सामने आया है, जहां सरपंच के पद के लिए बोलियां लग रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरदासपुर जिले में हरदोवाल कलां गांव में सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लगाई गई. हालांकि, अभी तक इस पर फैसला नहीं आया है. खबर के मुताबिक, गांव में आज भी बोली जारी रहेगी. बठिंडा जिले के गेहरी बुट्टर गांव में ये बोली 60 लाख रुपये तक पहुंच गई और गिद्दडबाहा के पास कोठे चीदियांवाली में 35.50 लाख रुपये पर क्लोज हुई.
नामांकन के दौरान हुआ घमासान
चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा और दो अन्य घायल हो गए. फिरोजपुर पुलिस ने दंगा, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत उल्लंघन के लिए 750 अज्ञात व्यक्तियों पर FIR दर्ज किया है.
झड़प में हुई पत्थरबाजी
फिरोजपुर जिले के जीरा उपमंडल में मुख्य चौक पर ये झड़पें हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हवा में कई गोलियां चलाईं. इस घटना में पूर्व विधायक जीरा और उनके दो समर्थकों को चोटें आईं. कुलबीर ने जहां हिंसा के लिए आप कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया, वहीं आप विधायक नरेश कटारिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही पत्थरबाजी की.