भगवंत मान कैबिनेट में 5 नए चेहरों की एंट्री, पढ़िए पूरा बही खाता
Punjab Cabinet New Ministers: पंजाब के सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली कैबिनेट में सोमवार शाम को पांच नए चेहरे शामिल हो गए हैं. इस दौरान सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) चार मंत्रियों की छुट्टी भी कर दी है. इससे पहले पार्टी के दिल्ली कैबिनेट में भी फेरबदल किया गया है.

Punjab Cabinet New Ministers: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किए हैं. सीएम भगवंत मान ने अपने कैबिनेट में 5 नए चेहरे को मौका दिया है. इस दौरान उन्होंने ओंकार सिंह को अपने ओएसडी पद से हटा दिया है. उन्हें सीएम मान का करीबी बताया जाता है. बता दें कि पंजाब में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया, तरुणप्रीत सिंह सौंद, डॉ. रवजोत सिंह, बरिंदर कुमार गोयल और मोहिंदर भगत वह पांच नए चेहरे हैं, जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है. इन सभी को आज यानी 23 सिंतबर 2024 को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शपथ दिलवाया है. राजभवन में पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.
सीएम भगवंत मान के पास 8 मंत्रालय
सीएम भगवंत मान ने गृह एवं न्याय, कानूनी एवं विधायी मामले, खेल एवं युवा सेवा समेत 8 मंत्रालय अपने पास रखें. हरपाल सिंह चीमा वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान समेत 4 मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे. अमन अरोड़ा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण समेत 5 मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे.
मान सरकार के नए चेहरें-
हरदीप सिंह मुंडिया (साहनेवाल)
हरदीप सिंह मुंडिया लुधियाना के साहनेवाल से आप विधायक हैं. वह पहली बार 2022 में पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले वह LIP (लोक इंसाफ पार्टी) व कांग्रेस के साथ भी रह चुके हैं.
तरुणप्रीत सिंह सौंद (खन्ना)
तरुणप्रीत सिंह सौंद पंजाब के खन्ना से विधायक हैं. वह 'आप' पंजाब में उपप्रधान भी हैं. राजनीति में आने से पहले वह पेशे से कारोबारी थे.
डॉ. रवजोत सिंह (शाम चुरासी)
डॉ. रवजोत सिंह पंजाब के शाम चुरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने पहली बार आम आदमी पार्टी की टिकट पर ही जीत दर्ज की थी. राजनीति में आने से पहले वह पेशे से एक डॉक्टर थे.
बरिंदर कुमार गोयल (लहरागागा)
बरिंदर कुमार गोयल पंजाब के लहरागागा से विधायक हैं. वह 2022 में पहली बार बने एमएलए बनें. उन्होंने कांग्रेस के भठ्ठल व ढींडसा को हराया था.
मोहिंदर भगत (जालंधर पश्चिमी)
मोहिंदर भगत पंजाब के जालंधर पश्चिमी से विधायक हैं. वह लंबे समय से बीजेपी में रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के समय 'आप' में शामिल हो गए. वह उप चुनाव जीत कर विधायक बने थे. मोहिंदर भगत पूर्व मंत्री चून्नी लाल भगत के बेटे हैं. पिता के बाद उन्हें अब मंत्री बनने का मौका मिला है.
रविवार को पंजाब के चार मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा
इससे पहले रविवार को पंजाब के जलापूर्ति, स्वच्छता, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, सूचना एवं जनसंपर्क, खनन और भूविज्ञान मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.