पंजाब में बहस और फिर हिंसा! अकाली नेता ने आप सरपंच उम्मीदवार को मारी गोली, हालत गंभीर
Punjab News: जलालाबाद के आप विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया कि अकाली नेता वरदेव सिंह मान ने गोली चलाई है, जिससे उनके पार्टी के नेता घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिससे घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Punjab News: राजनीति का हिंसा में बदल जाना आज के दौर में आम बात सी हो गई है. कई मौके पर दो दलों के बीच तनाव इतना बढ़ जाता है कि तीखी बहस भी देखने को मिलती है. ऐसी ही एक हिंसक खबर पंजाब से आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने कथित तौर पर शिरोमणि अकाली दल के एक नेता को गोली मार दी थी.
गोलीकांड के बाद आप नेता घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना पंजाब के फाजिल्का जिले की है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने से घायल हुए स्थानीय आप नेता मनदीप सिंह बराड़ को पंजाब के जलालाबाद शहर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए उन्हें लुधियाना के जिला मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया गया.
BDPO ऑफिस के बाहर हुई फायरिंग
जलालाबाद के आप विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया कि गोली अकाली नेता वरदेव सिंह मान ने चलाई है. यह घटना विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) के कार्यालय के बाहर हुई. घटना की सूचना मिलते ही फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वरिंदर सिंह बराड़ जलालाबाद पहुंचे.
आप ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण हमला
पंजाब में AAP के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा, 'हमारे लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. जलालाबाद में हमारे सरपंच उम्मीदवार पर दुर्भाग्यपूर्ण हमला बेहद चिंताजनक है. आम आदमी पार्टी सभी के लिए शांति, विकास और निष्पक्षता में विश्वास करती है. हम आपराधिक मानसिकता के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.'
मामले की चल रही है जांच
वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि पूर्व सांसद जोरा सिंह मान के बेटे वरदेव सिंह नोनी मान बीडीपीओ कार्यालय में एक स्कूल से जुड़ी फाइल को मंजूरी देने के बारे में पूछने आए थे. बीडीपीओ ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद अकाली नेता नाराज दिखे और कार्यालय से बाहर चले गए. बाहर उनकी आप नेता मनदीप सिंह बराड़ से झड़प हो गई, जिसके दौरान कथित तौर पर अकाली नेता वरदेव सिंह ने गोली चलाई. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव
15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए 'सरपंच' के पदों के लिए 52,000 से अधिक और 'पंच' के लिए 1.66 लाख से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं. 15 अक्टूबर को 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने वाले हैं. पंजाब राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 'ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंचों के लिए कुल 52,825 नामांकन और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन प्राप्त हुए हैं.'