Begin typing your search...

घर में मगरमच्छ पालने वाले कौन है भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौर? जानें छापेमारी के दौरान क्या- क्या मिला

पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा, जिसमें करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 14 किलो सोना और ज्वेलरी मिली, जिसमें से 9 किलो 800 ग्राम जब्त कर लिया गया.

घर में मगरमच्छ पालने वाले कौन है भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौर?  जानें छापेमारी के दौरान क्या- क्या मिला
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Jan 2025 9:17 AM IST

सोना-चांदी, पैसे और ज्वेलरी तो अक्सर छापेमारी के दौरान बरामद होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी नेता के घर से जंगली और पानी में रहने वाले जानवर मिले हों? जी हां, मध्य प्रदेश के सागर जिले में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया. भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर से आयकर विभाग को 4 मगरमच्छ मिले. जिसके बाद से यह भाजपा नेता चर्चा में बने हुए हैं.

शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने सभी मगरमच्छों को कब्जे में ले लिया. साथ ही, छापेमारी में घर से सोना और नकदी भी बरामद हुई है. मध्य प्रदेश वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने यह कार्रवाई की.

भाजपा विधायक के घर छापेमारी के दौरान क्या- क्या?

मध्य प्रदेश के बंडा से बीजेपी नेता और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा, जिसमें करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 14 किलो सोना और ज्वेलरी मिली, जिसमें से 9 किलो 800 ग्राम जब्त कर लिया गया. इसके अलावा 3.80 करोड़ रुपये नकद और कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब उन्हें राठौर के बंगले में मगरमच्छ मिले. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छों और अन्य पाले गए वन्यजीवों को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की.

कौन है हरवंश सिंह राठौर?

हरवंश सिंह राठौर, जो 2013 से 2018 तक बंडा विधानसभा सीट से विधायक रहे, सागर जिले के बड़े बीजेपी नेताओं में से एक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, और 2023 के चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. वे दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके पिता हरनाम सिंह राठौर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे थे. छापेमारी के दौरान घर में बाघ की खाल जैसे अन्य संदिग्ध वन्यजीव उत्पाद भी देखे गए. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये खाल असली है या नकली. इस संबंध में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

अगला लेख