BJP नेता ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी तो ASI ने उठकर कर दिया ये काम, जानें वायरल वीडियो का सच
MP Viral News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में पुलिसकर्मी को उसकी वर्दी उतारते हुए देखा जा सकता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है इसके साथ ही जमकर कमेंट कर रहे है.

MP Viral News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में पुलिसकर्मी को उसकी वर्दी उतारते हुए देखा जा सकता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है इसके साथ ही जमकर कमेंट कर रहे है. इतना ही नहीं इस वीडियो ने मध्य प्रदेश की राजनीति में आ पहुंचा और कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी नगर निगम के पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सहित कई लोग एक साथ बैठे हुए. इसी दौरान वार्ड 44 भाजपा पार्षद अर्जुन दास गुप्ता से बहस होती है. ASI विनोद मिश्रा अचानक कुर्सी से उठते हैं और वर्दी भाड़ देते हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि,यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
आगे उन्होंने लिखा, यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानि मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है! जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है!.
क्या है विवाद की वजह
इस खबर में मामले की बात करें तो सड़क और नाली को लेकर विवाद था जिसका नगर निगम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. इसके बाद मामला का हल निकालने के लिए कोतवाली थाने में बैठक बुलाई गई थी. ज्यादा बहस होने के बाद ASI गुस्से में आकर अपनी वर्दी फाड दी. जिसके बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को ASI ने शांत कराया गया. वर्दी फाड़ने के दौरान ASI ने अपनी टोपी बेल्ट भी निकालकर फेंक दी. जिसका वीडियो CCTC कैमरे में कैद हो गया है.