दिन में 7 चाय, 5 घंटे की नींद, धीरेंद्र शास्त्री हिंदू एकता यात्रा में क्या दे रहे लोगों को मंत्र?
शास्त्री ने कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है. उन्होंने कहा कि इसका एक ही नारा है, जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई. सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में आम लोगों के साथ मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास महाराज भी यात्रा का हिस्सा बने हुए हैं.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: बाबा बागेश्वर इन दिनों हिन्दूओं की एकता को लेकर सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. मध्य प्रदेश में यह यात्रा निकाली जा रही है. जिसका मकसद हिन्दूओं को एक करना है. चौथे दिन यह यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा धसान नदी के किनारे मरुरानीपुर के देवरी पहुंची. इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है. उन्होंने कहा कि इसका एक ही नारा है, जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई.
यात्रा में शामिल हुए मंत्री
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में आम लोगों के साथ मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास महाराज भी यात्रा का हिस्सा बने हुए हैं. इसमें पूर्व मंत्री मानवेद्र सिंह भंवरराजा, विधायक टीकाराज भी शामिल हुए. उनके अलावा एमपी शासन राकेश शुक्ला यात्रा में शामिल हुए. साथ ही श्रीधाम वृंदावन के कथावाचक पं. पुण्डरीक गोस्वामी शामिल हुए.
सुंदरकांड पाठ का आयोजन
बाबा बागेश्वर की यह पदयात्रा अलग-अलग हिस्सों में निकाली जा रही है. मध्य प्रदेश के मुरैना में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. यहां पर बाबा के भक्त जावेद खान में शामिल हुए और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की. उन्होंने अपनी आटो पार्ट्स की दुकान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जावेद खान को माला पहनाई. जानकारी के अनुसार सुंदरकांड मंडली ने 3 घंटे तक पाठ किया. जावेद ने कहा कि यह अपने देश के लिए, अपनी दुकान की समृद्धि के लिए और अपने हिंदू भाइयों के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया है.
पदयात्रा को प्रहलाद सिंह पटेल का समर्थन
हिन्दुओं के लिए निकाली जा रही पदयात्रा का एमपी सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने समर्थन किया है. वह बाबा बागेश्वर की मांग के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बड़े संत हैं. उनके अनुयायी भी बहुत हैं. सनातनी होने के नाते वो यात्रा से खुश हैं. उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए कहा कि यदि हमारे साधु संत ऐसी मांग करते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि हर हिंदू गर्व होना चाहिए.