MP के जिन गांवों का नाम उर्दू या अरबी में, उनको किया जाएगा Rename... इस्लाम नगर होगा ईश्वर नगर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांवों का नाम बदलने का एलान किया है. कहा जा रहा है कि अरबी और उर्दू में जिन गांवों के नाम है उन्हें बदला जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव को भाजपा के जिलाध्यक्ष इन गांवों का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था.

MP News: इन दिनों मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गांवों का नाम बदलने का एलान किया है. कहा जा रहा है कि अरबी और उर्दू में जिन गांवों के नाम है उन्हें बदला जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव को भाजपा के जिलाध्यक्ष इन गांवों का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था. जिसे उन्होंने जनभावना की मांग के आधार पर स्वीकार कर लिया. मोहन यादव इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदलने का एलान कर चुके हैं.
सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास जिले के दौरे पर थे, जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में जिले के 54 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया था. भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे देवास जिले की जनभावना की मांग बताया, जिसे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वीकार कर लिया. सीएम ने गांवों के नाम बदलने की घोषणा करते हुए राजस्व मंत्री और देवास जिले के कलेक्टर को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं.
नाम बदलने को लेकर क्या बोले मोहन यादव?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि देवास जिले से मेरा प्रेम है. क्योंकि मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं और यहां देवियों का वास होता है. इससे हमारा पुराना संबंध हैं. इसलिए देवास जिले में भी करोड़ों के विकास के कार्य हो रहे हैं. देवास में इसी तरह से विकास कार्य आगे भी लगातार होते रहेंगे. इसके साथ सोमवार को मोहन यादव ने यहां से लाड़ली बहना योजना की राशि भी जारी की है.