Begin typing your search...

गाजीपुर के ढाबे पर बदहवास हालत में मिली 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी, मेघालय CM ने क्या कहा?

इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनम करीब 10 दिन बाद गाजीपुर के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली. पुलिस ने सोनम को वनस्टाप सेंटर भेजकर सुरक्षा और जांच शुरू कर दी है. शिलांग हनीमून के दौरान लापता हुए दंपती की यह कहानी अब नए मोड़ पर है.

गाजीपुर के ढाबे पर बदहवास हालत में मिली 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी, मेघालय CM ने क्या कहा?
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Jun 2025 8:08 AM IST

इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी और उनकी नवविवाहित पत्नी सोनम की शिलांग हनीमून यात्रा का किस्सा अब अचानक गाजीपुर के एक छोटे ढाबे तक आ पहुंचा है. जहां सोनम को बदहवास हालत में पाया गया. यह बात राजा के बड़े भाई ने भी पुष्टि की है. पुलिस ने सोनम को वनस्टाप सेंटर भेजकर उसकी सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच शुरू कर दी है. अब सवाल उठ रहे हैं कि शिलांग में दोनों के साथ ऐसा क्या हुआ जो सोनम इतने दिनों तक लापता रही.

राजा और सोनम ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को हनीमून के लिए इंदौर से शिलांग रवाना हुए थे. शुरुआत में दोनों परिवार से संपर्क में थे लेकिन 25 मई के बाद उनका फोन बंद हो गया और वे लापता हो गए. इस बीच परिजन लगातार उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. लगभग दस दिन बाद राजा का शव मिलने की खबर ने परिवार और समाज में खलबली मचा दी, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं था.

मेघालय सीएम ने क्या कहा?

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड सांगमा ने ट्वीट कर बताया कि राजा मर्डर केस में महज 7 दिनों में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में तीन हमलावर जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा एक महिला आरोपी ने खुद को पुलिस के समक्ष समर्पित कर दिया है. पुलिस अब भी एक और आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान जारी रखे हुए है.

सीबीआई जांच की मांग

सोनम की गुमशुदगी और राजा की संदिग्ध मौत ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर हलचल मचा दी. परिजनों ने मेघालय सरकार पर आरोप लगाए कि वे इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखा गया, जिसमें मामले की जांच के लिए सीबीआई की मांग की गई. सीएम ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिससे इस घटना की संवेदनशीलता और बढ़ गई। हालांकि जांच शुरू होने से पहले ही सोनम की बरामदगी ने नया मोड़ ला दिया.

परेशान हालत में दिखी सोनम

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम को एक ढाबे पर बेहद अस्वस्थ और परेशान हालत में देखा गया. पुलिस ने तुरंत उसकी सुरक्षा में वनस्टाप सेंटर भेजा, जहां उसकी मेडिकल और मनोवैज्ञानिक जांच की जा रही है. पुलिस अब सोनम से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि शिलांग में दोनों के साथ क्या हुआ था. सोनम के बयान से ही इस मामले के रहस्यों का पर्दाफाश संभव हो पाएगा.

अगली जांच और न्याय की राह

राजा की मौत और सोनम की लापरवाही से मिली बरामदगी ने यह मामला केवल एक निजी त्रासदी नहीं रह गया है, बल्कि सामाजिक और कानूनी जांच का विषय बन गया है. अब सोनम के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच होगी. परिवार न्याय की उम्मीद में है कि जल्द ही दोनों के हनीमून के दौरान हुई गुत्थी सुलझे और दोषियों को सजा मिलेगी.

MP news
अगला लेख